UP Politics: एमएलसी चुनाव 2022 से पहले आजमगढ़ मऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुणकांत यादव ने अपने पिता रमाकांत यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरुण कांत ने कहा कि रमाकांत यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. रमाकांत यादव बाहुबली नेता कहे जाते हैं और फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक भी हैं. अरुण कांत यादव आज कोपागंज ब्लाक के बीएसएस महाविद्यालय में हुई जिला पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल हुए थे, इस बैठक में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा भी पहुंचे थे.


अरुण कांत ने पिता को लेकर कही ये बात


इस बैठक में आजमगढ़ मऊ निकाय चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अरुण कांत ने विपक्षी निर्दलीय प्रत्याशी पर धनबल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव में ऐसा करना उचित नहीं हैं. वहीं जब मीडिया ने सवाल किया कि आपके परिवार के ही दो सदस्य अलग-अलग पार्टियों में है तो अरुण यादव ने फौरन कहा कि "हो सकता है कि कल वो (रमाकांत यादव) भी बीजेपी में शामिल हो जाएं." इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार विधानसभा चुनावों में जातिवाद चरम पर था जिसका नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ा.


बीजेपी से एमएलसी प्रत्याशी हैं अरुण कांत


रमाकांत यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं इसे लेकर जानकारों का कहना है कि अरुण कांत अपने आप को फंसा हुआ देखकर जानबूझकर समर्थन प्राप्त करने के लिए इस तरह का माहौल बना रहे हैं. ताकि जातिवाद के नाम पर बीजेपी समर्थित वोटर उन्हें वोट कर दें, ऐसा ना हो कि निकाय चुनाव में उन्हें गच्चा दे दे. वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि रमाकांत यादव, बाहुबली नेता के रूप में जाने जाते हैं, सीएम योगी से उनका 36 का आंकड़ा भी रहा है. अगर समय रहते वो भाजपा में नहीं आते, तो कहीं बुलडोजर उनके खिलाफ भी अपना काम ना करना शुरू कर दे.


रमाकांत यादव के बीजेपी के शामिल होने के बयान को लोग राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं. अब क्या रमाकांत अपना पाला बदलेंगे या फिर सपा का दामन थामकर रखेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.


यह भी पढ़ें-


Agra News: परिवार संग ताज का दीदार करने पहुंचे राहुल द्रविड़, खूबसूरती पर हुए 'क्लीन बोल्ड'


Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला, 'अल्‍लाह-हू-अकबर' का नारा लगा रहे हमलावर के बारे में सामने आई ये चौंकाने वाली बात