छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि और कनक भवन में दर्शन पूजन किया और सरयू आरती में शामिल हुए. अयोध्या पहुंचे रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने किए हुए अपने सभी वादों पर विफल रही. अपने वादे पूरा नहीं कर पाई. भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बघेल सरकार ने इतने वादे किए थे वह कोई भी वादे पूरे करने में असफल रही है. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में राजनैतिक अस्थिरता की स्थिति बनी है. भूपेश बघेल ने शराबबंदी, नव युवकों को ढाई हजार रुपए गुजारा भत्ता और किसानों को बोनस देने का वादा किया था, जिसमें कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ.
अयोध्या पहुंचे रमन सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज माफिया राज खत्म हो चुका है बेटियां सुरक्षित हैं और देर शाम बेटियां घर से निकल सकती हैं. विकास कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. लोग रात में घूम रहे हैं. लड़कियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में गुंडों का आतंक समाप्त हुआ है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात
अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रामलला के दर्शन करने के बाद बोले कि बहुत अच्छे से दर्शन हुआ चंपत राय जी उपस्थित थे. ना केवल राम लला के दर्शन हुए बल्कि उनके मंदिर निर्माण की पूरी जानकारी भी दी. परिवार समेत दर्शन करने आया हूं, रामलला से छत्तीसगढ़ और देश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की है. वहीं, रमन सिंह ने कहा कि यह रामलला के परिसर में बहुत ही आनंद आया. आज निर्माण कार्य देख रहे हैं और जब भव्य मंदिर निर्माण हो जाएगा तो दोबारा आकर रामलला का दर्शन भव्य मंदिर में करेंगे.
भूपेश बघेल सरकार पर साधा निशाना
वहीं, भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बघेल सरकार ने कितने वादे किए थे, वह कोई भी वादे पूरे करने में असफल रही है. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में राजनैतिक अस्थिरता की स्थिति बनी है. भूपेश बघेल ने शराबबंदी, नव युवकों को ढाई हजार रुपए गुजारा भत्ता और किसानों को बोनस देने का वादा किया था, जिसमें कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ रेत माफिया शराब माफिया और कोयला माफिया एक्टिव है. भूपेश बघेल ने अपने घोषणा पत्र में जो जो भी प्रस्ताव रखे थे उसका किसी का क्रियान्वयन नहीं हुआ. केवल बड़ी-बड़ी बातें बात कर रहे हैं.
यूपी सरकार की जमकर की तारीफ
उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2 दिन से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हूं बहुत ही साफ दिख रहा है. विकास कानून व्यवस्था में सुधार लोग रात में घूम रहे हैं. लड़कियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में गुंडों का आतंक समाप्त हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आ रही है. प्रधानमंत्री के योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश में हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-
उत्तराखंड में अमित शाह ने किया चुनावी अभियान का आगाज, बोले- देवभूमि का विकास नहीं कर सकती कांग्रेस