Ramayan में स्पेशल इफेक्ट्स के लिए ली थी हॉलीवुड से मदद, इतने दिनों तक चला था शूट
रामानंद सागर की रामायण 33 साल बाद भी टीवी पर खूब धूम मचा रही है। दर्शक एक बार फिर इस पौराणिक शो को भरपूर प्यार दे रहे हैं
कोरोनावायस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान रामानंद सागर का मशहूर सीरियल रामायण खूब धूम मचा रहा है। दर्शक इस सीरियल के लिए वैसे ही एक्साइटेड हैं जैसा कि कभी 90 के दशक में हुआ करते थे। वहीं जब से ये सीरियल दूरदर्शन पर फिर से स्टार्ट हुआ है तभी से इस धारावाहिक से जुड़ी बातें और सभी किरदार भी चर्चा में आ गए हैं। इस पौराणिक धारावाहिक को बनाने में बहुत से स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था। जिसके लिए हॉलीवुड से भी मदद ली गई थी।
इन दृश्यों में पुष्पक विमान का उड़ना, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना जैसे कई और सीन शामिल थे। रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने बाताया कि रामायण की शूटिंग के दौरान बहुत से जूनियर आर्टि्स्ट की जरूरत पड़ती थी तो हम गाँव-गाँव जाकर ढोल नगाड़ो के साथ घोषणा करते थे और कलाकारों को भर्ती करते थे।प्रेम सागर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि रामायण मे स्पेशल इफेक्ट्स देने के लिए हम हॉलीवुड फिल्म किंग कॉन्ग के डायरेक्टर से मिलकर आए थे। इसके अलावा बहुत सी किताबों को पढ़कर इस शो में स्पेशल इफेक्ट्स डाले गए थे।
33 साल पहले हर हफ्ते रामायण के ताजा एपिसोड दूरदर्शन चैनल वालों को भेजा जाता था। कभी-कभी को एपिसोड की कैसेट प्रसारण से सिर्फ आधा घंटा पहले भी पहुंची है। प्रेम ने बताया कि रामायण की शूटिंग 550 दिनों तक चली। इंटरव्यू में प्रेम सागर ने ये भी बताया कि रामायण में राम सेतु के निर्माण का सीन चेन्नई में शूट किया गया था। क्योंकि चेन्नई जैसा नीला समुद्र गुजरात में नहीं मिल था। खबरों की माने तो उस दौर में जब रामायण टीवी पर आती थी तब बड़े-बड़े नेता और अफसर भी किसी से मिलना तो क्या कोई फोन तक अटेंड नहीं करते थे।