कोरोनावायस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान रामानंद सागर का मशहूर सीरियल रामायण खूब धूम मचा रहा है। दर्शक इस सीरियल के लिए वैसे ही एक्साइटेड हैं जैसा कि कभी 90 के दशक में हुआ करते थे। वहीं जब से ये सीरियल दूरदर्शन पर फिर से स्टार्ट हुआ है तभी से इस धारावाहिक के सभी किरदार भी चर्चा में आ गए हैं। वहीं रामायण में रावण की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की जिन्दगी पहले से बिल्कुल बदल चुकी है। आज उन्हें देख कर हर कोई हैरान हो रहा है।



रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली प्रभा मिश्रा रामानंद सागर के इस सीरियल के बाद किसी भी फिल्म या सीरियल में कभी दिखाई नहीं दी। लेकिन वो टीवी पर दिखाई देती हैं। अब आप सोच रहे होंगे की सीरियल और फिल्मों में नहीं तो टीवी पर कहां दिखाई देती हैं? भले ही प्रभा किसी सीरियल में दिखाई नहीं देती लेकिन वो अक्सर आध्यातिम कार्यक्रमों में दिखाई देती हैं। जब इस बारे में प्रभा से पूछा गया कि उन्हें मंदोदरी के किरदार से बहुत शौहरत मिली लेकिन इस किरदार की वजह से उनका जुड़ाव आध्यात्म से हुआ।



इस बात से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए एक बार प्रभा ने बताया कि जब उन्हें रामानंद सागर ने मंनदोदरी के किरदार के लिए चुना था तब उन्होंने सबसे सात्विक जीवन जीने का एक एग्रीमेंट साइन करवाया था। पहले इस एग्रीमेंट की वजह से उन लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत हुई जो शराब, सिगरेट औऱ नॉनवेज खाते लेकिन 4 सालों में सबकी ये आदतें अपने-आप ही छूट गईं। इसी शो के बाद वो खुद आध्यात्म की तरफ चल पड़ी।



हां रामायण में मंदोदरी का किरदार निभाने से पहले प्रभा मिश्रा ने बहुत सी फिल्मों में काम किया लेकिन मंदोदरी का किरदार निभाते-निभाते उनका मोह ग्लैमर की दुनिया से खत्म सा हो गया। आपको बता दें कि प्रभा पिछले 16 सालों से ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविघाल्य माउंट आबू से जुड़ी हुई हैं। प्रभा अब ओम शांति संस्था में वरिष्ठ ब्रह्मकुमारी के साथ श्रेष्ठ वक्ता भी हैं। इन दिनों वो देश विदेश में जाकर लोगों को राजयोग के बारे में जागरुक करती हैं।