रामानंद सागर की 'रामायण' में कुश की भूमिका निभाने वाले स्वप्निल जोशी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की
रामानंद सागर की 'रामायण' में कुश की भूमिका निभाने वाले स्वप्निल जोशी ने अपने नए यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है
![रामानंद सागर की 'रामायण' में कुश की भूमिका निभाने वाले स्वप्निल जोशी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की Ramanand Sagar Ramayan character Kush played by Swapnil Joshi start his New Youtube Channel रामानंद सागर की 'रामायण' में कुश की भूमिका निभाने वाले स्वप्निल जोशी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/17164018/swapnil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और मराठी फिल्मों के अभिनेता स्वप्निल जोशी अपने नए यूट्यूब चैनल पिल्लू टीवी के साथ अपनी व्यक्तिगत विषय सामग्री को एक अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर मेरे इस सफर को सभी जानते हैं, लेकिन ऐसी कौन सी चीज है, जिनकी बदौलत मैं तीस साल से अधिक इस लंबे समय तक अपने काम को जारी रख पाया हूं, वह मेरा परिवार है।
सवप्निल ने कहा कि- अब एक पिता के तौर पर मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे बच्चे आधुनिक व पारंपरिक दोनों ही मूल्यों के उचित समन्वय के साथ बड़े होए।"वह आगे कहते हैं, "मैं वाकई में इस बात पर यकीन करता हूं कि एक देश के रूप में हमारी अपनी एक मजबूत संस्कृति और पारंपरिक मूल्य हैं, जिसने आज की आधुनिक व प्रगतिशील समाज की नींव रखी है और मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं कि मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि मेरे दोनों बच्चे - मायरा और राघव - उन मल्यों को आत्मसात करें, चाहें वह बात बड़ों की इज्जत करना हो या ईश्वर की आराधना करने के बारे में सीखना हो या जिम्मेदार बनने की हो।
वे एक मजेदार ढंग से इन सारी बातों को सीख रहे हैं। परिवार को खुश रखने का काम सिर्फ एक इंसान का नहीं है, यह एक सामूहिक प्रयास है और इसी तरह से पिल्लू टीवी का विचार आया।"स्वप्निल का मानना है कि इस चैनल में लोगों को उनकी पारिवारिक जिंदगी की झलकियां देखने को मिलेंगी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)