कुछ दिनों से लोग सोशल मीडिया पर 'रामायण' के जिस ऐक्टर की तलाश में थे, वो मिल गया है। ये हैं ऐक्टर असलम खान, जिन्होंने रामानंद सागर के सीरियल में दर्जनों किरदारों में देख लोग हैरान रह गए। लेकिन असलम अरुण गोविल की जगह राम भी बन चुके हैं।



रामानंद सागर की 'रामायण' के एक कलाकार की पिछले काफी दिनों से बहुत चर्चा है। ये कलाकार ट्विटर से लेकर फेसबुक यानी हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी ये समुद्र देवता के रोल में दिख जाता है तो कभी राक्षस, वानर और ग्रामवासी तक।



असलम खान ने 'रामायण' में दर्जनों किरदार निभाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरुण गोविल के अलावा असलम खान ने भी रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाया?



असलम खान ने खुद इस बारे में खुलासा किया। असलम खान ने 'रामायण' की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया, रामजी कभी भी सेट पर नहीं आते थे। कई बार ऐसा होता था कि राम वाले सीन का शूट करना होता था।



रामानंद सागर जी भी तैयार रहते थे। बहुत भीड़ रहती थी। पूरी वानर सेना और गांव वाले भी आ जाते थे। तभी खबर आती थी कि राम नहीं आ रहे हैं आज। तब सब परेशान हो जाते थे कि क्या करें। ऐसे में राम का डुप्लीकेट बनाया जाता था। राम का पूरा गेटअप मैं पहनता था और फिर उनके ज्यादातर लॉन्ग शॉट मुझ पर ही फिल्माए जाते थे।



सोशल मीडिया पर लोग असलम खान को लेकर क्रेजी हो गए और देखते ही देखते 'रामायण' से उनके अलग-अलग सीन निकालकर ट्विटर पर वायरल कर दिए। ऐसे रिस्पॉन्स को देख असलम खान बेहद खुश हैं।