Ramayan Express Reached Ayodhya: दिल्ली से अयोध्या रामायण एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच गई है. रामायण एक्सप्रेस 132 यात्रियों को लेकर अयोध्या पहुंच गई है और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोका गया वहां से बसों के माध्यम से 132 यात्री अयोध्या धाम भेजे गए. वहां पर हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि और कनक भवन में दर्शन पूजन करेंगे आज रामायण एक्सप्रेस के 132 यात्री अयोध्या में ही घूमेंगे तथा कल नंदीग्राम और भरतकुंड के लिए जाएंगे कल शाम 4:30 बजे रामायण एक्सप्रेस ट्रेन काशी के लिए रवाना होगी.


7500 KM कि यात्रा 17 दिन में होगी पूरी


 अयोध्या पहुंचे रामायण एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों में खुशी है और उनका कहना है कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम लोग के पहले यात्री हैं 7500 किलोमीटर की यात्रा 17 दिन में पूरी करेंगे. रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में श्रद्धालुओं की सुविधा का भरपूर ध्यान रखा गया है श्रद्धालुओं को अंदर बैठने के लिए वीआईपी कुर्सियां जूता पॉलिश करने की मशीन पैर में मसाज की मशीन के साथ आराम के लिए भी बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को रेलवे ने कितनी प्राथमिकता दी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर बोगी में लाइब्रेरी बनाई गई है जहां पर श्रद्धालुओं की जरूरत के हिसाब से किताबें भी पढ़ सकते हैं. रामायण एक्सप्रेस का पहला पड़ाव अयोध्या में है फिर उसके बाद कल शाम 4:30 बजे यह काशी के लिए ट्रेन रवाना होगी श्रद्धालुओं ने भगवान राम से जुड़े हुए तीर्थ क्षेत्र में घूमने और वहां जाने और दर्शन पूजन के अवसर को बहुत ही उत्साह पूर्वक देखा जा रहा है.


श्रद्धालुओं में दिखा काफी उत्साह


दिल्ली से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह का माहौल है श्रद्धालुओं ने बताया कि ट्रेन के अंदर काफी अच्छी व्यवस्था है श्रद्धालुओं के लिए हैं जिसमें प्रमुख रुप से भोजन की व्यवस्था खानपान की व्यवस्था और साफ सफाई मुख्य है. श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्रा में साफ-सफाई का तो विशेष ध्यान रखा ही जा रहा है इसके अतिरिक्त 17 दिन की यात्रा में श्रद्धालुओं को जो भोजन परोसा जाएगा उस भोजन में प्याज और लहसुन की मात्रा नहीं होगी मतलब साफ है कि श्रद्धालुओं को साथ में गौरव पथ भोजन के साथ ही धार्मिक मान्यता वाला ही भोजन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी की योजना क्या है


Lal Krishna Advani Birthday: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दी लाल कृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई