Ayodhya News: रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन किया. वो अयोध्या में कल से स्वरूप बदलकर मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं. कल वो अयोध्या में संन्यासी रूप में दिखाई दिए थे. अरुण गोविल यहां अयोध्या राम मंदिर आंदोलन पर बन रही फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस पर उठे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा विवाद उठाते रहते हैं.
बहुचर्चित टीवी सीरियल रामायण के लोकप्रिय अभिनेता अरुण गोविल राम मंदिर आंदोलन पर आधारित फिल्म 695 की शूटिंग करने अयोध्या पहुंचे थे. इसी बीच वो शूटिंग छोड़कर रामलला का दर्शन करने राम जन्मभूमि परिसर भी पहुंचे इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, तो वही रामायण के सीन शबरी के जूठे बेर खाने को लेकर उन्होंने कहा कि समाज, समाज होता है इसमें कोई दलित नहीं होता है. समाज को समाज ही होना चाहिए राम जी का भी यही संदेश था.
रामचरित मानस विवाद पर क्या बोले अरुण गोविल
अभिनेता अरुण गोविल ने रामचरित मानस पर विवाद को लेकर कहा कि किसी को कुछ कहना होता है अपना नाम करना होता हैं लाइमलाइट में आना होता है तो कई तरीके होते हैं तो कभी अच्छे काम करके लाइमलाइट में आना चाहते हैं, कभी होता है कि हम लाइमलाइट में आना चाहते हैं, चाहे हम किसी भी रास्ते से आएं. ये वो लोग है जो किसी भी रास्ते से बस सुर्खियों में रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रामायण में कौन सा प्रसंग ऐसा है जो कम प्रेरित करता हो सारे प्रसंग ऐसे हैं जो हम जितनी बार पढ़ते हैं उतने अर्थ निकलते हैं. इससे नई-नई प्रेरणा मिलती हैं.
अरुण गोविल ने भगवान राम के मंदिर निर्माण की तारीफ करते हुए कहा कि जो राम मंदिर बन रहा है उसमें बहुत से लोगों का योगदान और बलिदान है. 500 साल की जद्दोजहद के बाद यह मंदिर बन रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से यह काम अपने हाथों में लिया इसे प्राथमिकता दी उनके लिए शब्द नहीं है. उनके जैसा मुझे आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं लगा है वो बधाई के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी बोले- 'यूपी माफिया से जकड़ा हुआ था, अब इनका कोई भविष्य नहीं, अच्छे और बुरे...'