Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर (Chandrashekhar) द्वारा रामचरित मानस (Ramcharit Manas) समेत दूसरे धार्मिक ग्रंथों पर सवाल उठाए जाने का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Nischalananda Saraswati) ने शिक्षा मंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें दम है तो वो कुरान और बाइबिल के बारे में इसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करके दिखाएं, उन्हें फौरन जवाब मिल जाएगा. वो सिर्फ हिंदुओं का ही मजाक उड़ा सकते हैं, बाकी धर्मों का नहीं. 


शंकराचार्य ने बिहार के शिक्षा मंत्री पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें ना सिर्फ जेल भेजा जाना चाहिए बल्कि उनकी भारत की नागरिकता भी खत्म कर देनी चाहिए. उनका कहना है कि अगर सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगी और बचाने की कोशिश करेगी तो प्रकृति उन्हें जरूर सजा देगी. 


रामचरित मानस विवाद पर भड़के शंकराचार्य
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि शिक्षा मंत्री अज्ञानी है और उन्हें इतने जिम्मेदार पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. वो कतई इस पद पर रहने लायक नहीं हैं. अगर शिक्षा मंत्री ऐसा होगा तो, वह बच्चों को क्या शिक्षा देगा इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है. शंकराचार्य के मुताबिक शिक्षा मंत्री सजा पाने के हकदार हैं. उन्होंने जो काम किया है, वह मानव अधिकारों के भी खिलाफ है. स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का कहना है कि जिस मनुस्मृति पर शिक्षा मंत्री ने सवाल उठाए हैं, वह वैदिक संविधान है. शिक्षा मंत्री के पूर्वजों ने भी मनु स्मृति में बताए गए नियमों के आधार पर ही अपना जीवन व्यतीत किया है.


जोशीमठ को लेकर कही ये बात
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने जोशीमठ में इमारतों में पड़ रही दरार पर कहा कि यह प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने का नतीजा है. ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य की नियुक्ति विवाद की वजह से जोशीमठ में आपदा आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका असर तो पड़ता है, लेकिन इस मामले में पड़ा है या नहीं इस पर उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा.


शंकराचार्य ने अयोध्या में रामलला के मंदिर का काम तेजी से होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निर्माण पूरा होने पर वह खुद भी दर्शन करने जाएंगे, लेकिन उन्होंने मंदिर के साथ ही कुछ किलोमीटर की दूरी पर मस्जिद बनाए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इसी तरह से काशी और मथुरा में हुआ तो जल्द ही यूपी में तीन मिनी पाकिस्तान बन जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Lakhimpur Case: लखीमपुर मामले में यूपी सरकार ने आशीष मिश्रा की जमानत का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई