गोरखपुर: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अगस्त को रखेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए चले आंदोलन में गोरक्षपीठ हमेशा से ही अगुवा रहा है. यही वजह है कि जब अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी, उसके पहले ही गोरक्षपीठ परिसर में स्थित राम दरबार मंदिर में श्रीरामचरित मानस का पाठ शुरू हो गया है. श्रीरामचरित मानस के पाठ को बुधवार को तब पूर्णाहुति दी जाएगी, जब अयोध्या में मंदिर की नींव रख दी जाएगी.
हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल ने बताया कि गोरक्षपीठ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी इसमें अहम योगदान रहा है. गोरक्षपीठ ने सदैव राम मंदिर आंदोलन की अगुआई की है. उन्होंने बताया कि ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ ने इसे आगे बढ़ाया, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर ने निर्माण के उस स्वर्णिम दिन तक इसे पहुंचाकर अंजाम तक पहुंचाया.
मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया कि यहां पर श्रीरामचरित मानस का पाठ चल रहा है. पाठ बुधवार दोपहर दो बजे तक अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने तक चलेगा. मंदिरों को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया है और पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल है.
यह भी पढ़ें: