Ramcharitmanas: 'स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के लिए अखिलेश यादव भी दोषी', रामचरितमानस विवाद पर बोले हरीश द्विवेदी
Ramcharitmanas Controversy: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य़ ने बीते दिनों रामचरितमानस के साथ ही बागेश्वऱ धाम को लेकर बड़ी बात कही थी और अब इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आने लगी है.
Harish Dwivedi on Ramcharitmanas: बस्ती (Basti) जनपद के सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने मीडिया से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ नेताओं को चर्चा में बने रहने का शौक है इसलिए वह लोग उल्टा-सीधा बयान देते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य जिस भी दल में रहते हैं. उस दल को जो सूट करता है वह उसी हिसाब से बयान भी देते हैं. रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिया है उसके पीछे सिर्फ उनको ही दोषी नहीं है बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी दोषी हैं.
हरीश द्विवेदी ने कहा कि सपा नेता हिंदुओं के खिलाफ लगातार एक एजेंडा चलाते हैं और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलते रहते हैं, सपा के नेताओं की सोच है कि एक धर्म विशेष के खिलाफ बोलकर अपना वोट बैंक बढ़ाया जा सके. एक वर्ग को खुश करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया जाए. वहीं, पिछले दो दिनों से चर्चा में आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि धीरेंद्र जी सनातन का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और वह अपने प्रवचन के माध्यम से हिंदुओं की आवाज को बुलंद कर रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ बोलने वाले लोग निश्चित तौर पर सनातन को कमजोर करने की साजिश करने वाले हैं.
देश हित करने वालों के साथ है बीजेपी - हरीश द्विवेदी
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा, 'धीरेंद्र शास्त्री जी हो या कोई और जो भी हिंदुस्तान में हिंदू धर्म या अपने अपने धर्म का प्रचार कर रहा है वो कहीं से भी गलत नहीं है. धीरेंद्र शास्त्री जी सनातन धर्म के झंडे को बुलंद कर रहे हैं इसलिए पूरे हिंदू समाज और देश की जनता को उनका समर्थन करना चाहिए.' पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को चैलेंज करने के सवाल पर कहा कि जिनको भी उनके ऊपर विश्वास नहीं है वो उनके सत्संग में न जाएं. धीरेंद्र जी सनातन का प्रचार करने वाले संत हैं और देश हित में जो भी काम करेगा, बीजेपी उसके साथ है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: यूपी में 2024 में कितनी सीटें जीतेगी BJP? अखिलेश यादव ने उदाहरण के साथ किया बड़ा दावा