Ramcharitmanas Controversy: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच लखनऊ में पीतांबरा देवी के दर्शन करने पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से रामचरितमानस और शूद्र को लेकर सीधा सवाल पूछूंगा कि सदन में बताइए कि शूद्र कौन-कौन हैं.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रामचरितमानस को लेकर छिड़े विवाद के बीच कहा कि "हमारे मुख्यमंत्री योगी हैं जो एक संस्था से आए हैं. उसका अपना एक इतिहास रहा है. मैं रामचरितमानस और शूद्र पर सीधा पूछूंगा कि सदन में बताइए, शूद्र कौन-कौन हैं. ये हमारा और आपका सवाल नहीं है, ये धार्मिक लोगों का सवाल है. उन्होंने कहा कि "हम तो भगवान विष्णु के सभी अवतारों को मानते हैं, जिस पर हमें आपत्ति है उस पर हम सदन में पूछेंगे. जिस शब्द को लेकर बवाल मचा है उसके बारे में कोई क्यों नहीं बोल रहा है. मैं इसे लेकर सदन में सवाल पूछूंगा." 


'बीजेपी वाले अपना डीएनए टेस्ट कराएं'


अखिलेश यादव ने कहा कि "कुछ लोग हमारे बारे में कह रहे हैं कि हमारे कोई पूर्वज नहीं है. हम अपना डीएनए टेस्ट कराने को तैयार हैं और बीजेपी वाले अपना टेस्ट करा लें, पता चल जाएगा आखिर वो कहां से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग बताएं कि ताड़ना का मतलब क्या होता है." सपा अध्यक्ष ने इस दौरान बीजेपी सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाया और कहा कि सरकार महंगाई और रोजगार बात नहीं करती है. बस दूसरों के काम को अपना नाम देती रहती है. मुगल गार्डन को अमृत उद्यान बना दिया. सपा की योजनाओं पर भाजपा ने अपना नाम कर दिया. 


अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए सवाल


अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था गड़बड़ हो गई है. शेयर बाजार लगातार गिर रहा है. भाजपा दावा करती थी कि एक उद्योगपति नंबर एक पर होने जा रहा है, वो कहां पहुंच गए. ऐसे में कई बैंक डूब जाएंगी. मुझे याद है कि एक बार सरकार ने प्राइवेट कंपनी में पीएफ का पैसा लगा दिया, जब कंपनी डूबी और फंड भी डूब गया. अब एलआईसी, एसबीआई का पैसा डूब रहा है. भारत के एक लाख करोड़ का मामला है, बीजेपी को बताना चाहिए कि वो उद्योगपतियों को डूबने से कैसे बचाएगी.


ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ NSA लगाने की मांग, CM योगी से की ये अपील