Budget 2023 Reaction: वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को जो केंद्रीय बजट 2023 (Budget 2023) पेश किया. जिसे लेकर अब योगी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यूपी सरकार (UP Government) की योजनाओं की झलक इस बार केंद्र सरकार के बजट में भी देखने को मिली है, उससे हमारा मनोबल भी बढ़ा है.


अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से तमाम योजनाओं को हमने संचालित किया, जिसकी सराहना देश दुनिया में हुई. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत यूपी सरकार ने एक वर्ग बढ़ई, लोहार, विश्वकर्मा, अति पिछड़े समाज को कितना बड़ा सम्मान दिया. उसे बजट में अंगीकार करते हुए केंद्र सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया है. इसी तरह ODOP योजना देश का मॉडल बन रही है. ये दर्शाता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में अगर कुछ है तो उसे सकारात्मक रूप से लेते हुए देश में लागू करने का काम कर रही है. इस बजट से यूपी को बहुत बल मिलेगा, इससे हमारा मनोबल बढ़ा है जिस तरह हमारी योजनाओं की सराहना हो रही.


रामचरितमानस विवाद पर क्या बोले अनिल राजभर


सीएम योगी के रामचरितमानस को लेकर विपक्ष पर निशाना साधने पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ये विपक्ष की विफलता है, सपा अध्यक्ष और उनके लोग फेल हो गए हैं. जब सदन आता है तो वो अपनी बात नहीं रखते. हम विकास की बात करना चाहते हैं और ये विकास की बात से ध्यान हटाने चाहते हैं. प्रदेश सरकार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही, विकास को जो मुद्दा बना रहे हैं पूरी साजिश के तहत उससे ध्यान भटकाने के लिए ये सपा का एजेंडा है. समाज में विघटन करने, समाज को तोड़ने बांटने का सपा का इतिहास है. सब जानते हैं अराजकता फैलाने वाले लोग कौन है. 


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यूपी आज निवेशकों की पहली पसंद है. इससे पहले कि सरकार में क्या कोई यहां आना चाहता था. सपा सरकार में जो जंगल राज था क्या किसी से छुपा है? 


सीएम योगी के निर्देश पर 3 फरवरी से शुरू होने वाले रोज़गार मेले पर अनिल राजभर ने कहा कि इसकी तैयारी पूरी है. मार्च माह तक प्रदेश की हर विधानसभा में रोजगार मेला लगाएंगे. शुरुआत आजमगढ़ के दीदारगंज विधानसभा से होगी. तैयारी पूरी है, नौजवानों में उत्साह है, कंपनियों में उत्साह है. 60 से अधिक कंपनियां आजमगढ़ में आने वाली है, संख्या लगातार बढ़ रही है. जरूरत के हिसाब से हम 1-1 दिन में 7 से 10 विधानसभा में रोजगार मेले करेंगे. हमारे प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक इनमे जाएंगे, इस लक्ष्य को किसी भी सूरत में हासिल करेंगे. 


ये भी पढ़ें- UP: मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस