Ramcharitmanas Row: अयोध्या में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ साधु-संतों का बड़ा मार्च, फूंका पुतला, की ये बड़ी मांग
Ramcharitmanas Controversy: संजय दास ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य माफी नहीं मांगेंगे और पार्टी से नहीं निकाला गया तो निश्चित है इसके गंभीर परिणाम होंगे.
Ayodhya News: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ अयोध्या में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ. अयोध्या के हनुमानगढ़ी से बड़ी संख्या में साधु संत और आम लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारे लगाते हुए नया घाट लता चौक तक पहुंचे. लता चौक पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका गया. इसका नेतृत्व अखिल भारतीय संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास कर रहे थे. संतों महंतों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस की गलत व्याख्या कर रहे हैं और देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा कर रहे हैं, इसलिए उन्हें समाजवादी पार्टी से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया जाए.
तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरितमानस को लेकर के जिस तरह से अमर्यादित बयान दिया है और रामचरित मानस की जिन चौपाइयों का वह गलत अर्थ बता करके यह गृहयुद्ध की स्थिति पैदा कर रहे हैं. उसको लेकर के आज सर्वजन समाज एक आक्रोश रैली हनुमानगढ़ी से और यहां नयाघाट जो है लता मंगेशकर चौराहा तक निकाली गई. उन्होंने कहा कि मौर्य के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत हो और उसके तहत कार्यवाही की जाए. उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो फिर हम लोग इसके लिए बड़ा कदम उठाएंगे.
Budget 2023: क्या अखिलेश यादव के समर्थन में हैं मायावती? बजट पर कहा- 'झूठी उम्मीदें क्यों?'
स्वामी प्रसाद मौर्य को गंभीर परिणाम होंगे- संजय दास
संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य माफी नहीं मांगेंगे और पार्टी से नहीं निकाला गया तो निश्चित है इसके गंभीर परिणाम होंगे. उनको इसको भुगतना ही पड़ेगा. इंसान को यह सोचना चाहिए जो शब्द हम बोल रहे हैं मर्यादा पूर्ण है कि नहीं. किसी चीज जीव के ऊपर कोई भी आक्षेप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.