Ramcharitmanas Row: उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर बयानबाजी लगातार जारी है. यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने पहले इसपर विवादित बयान दिया था. लेकिन इसके बाद बीजेपी (BJP) ने समेत अन्य विरोधी दलों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा. इसी क्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का बयान आया है. 


पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस विवाद पर बयान दिया. मनोज तिवारी ने रामचरितमानस उठाने वाले सपा के नेता और पूर्व मंत्री पर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षस बताया है. स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना रावण, कुम्भकर्ण और कंस से की. सांसद ने आगे कहा, "हर दौर में राक्षसी प्रवृति के लोग पैदा हुए हैं."



Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर क्यों खामोश हैं अखिलेश यादव के बड़े सहयोगी? पढ़े यहां


देश रामराज्य की तरफ बढ़ा
बीजेपी सांसद ने कहा, "राक्षसों का काम संत महात्माओं पर निशाना साधना है. धर्म ग्रंथों का मजाक उड़ाना, तपस्या और साधना में विघ्न डालना रहा है. जैसा पहले के युग में होता था वैसे ही अब हो रहा है. इसके बावजूद प्रभु राम की कृपा सब पर बनी हुई है और देश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है." बीजेपी सांसद का ये बयान प्रयागराज में शीतला धाम महोत्सव में मीडिया से बात करते आया है. इसी महोत्सव में गुरुवार को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल होंगे.


दूसरी ओर सपा नेता ने बुधवार को एक बार फिर विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "समस्त महिला समाज व शूद्रवर्ण के सम्मान की बात क्या किया, मानो पहाड़ टूट गया. जिन दंभी, पाखंडी, छद्मभेशी बाबाओं ने सिर काटने वालो को 21लाख ₹ देने की घोषणा की थी, वही बाबा फोटो को तलवार से काटकर अपने शैतान होने की पुष्टि कर दी. अब इन्हे पलटी मार बाबा कहें या थूककर चाटने वाला हैवान."