Ramcharitmanas Row: 'लाइमलाइट के लिए छोड़ते रहते हैं शिगूफा', उमाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर किया कटाक्ष
Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान से शुरू हुए विवाद ने राजनीतिक रूप ले लिया है. सपा नेता स्वामी प्रसाद के बयान पर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं.
Ramcharitmanas Row: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर निशाना साधते हुए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह (Umashankar Singh) ने कहा कि 'वह लाइमलाइट में बने रहने के लिए ऐसे शिगूफे छोड़ते रहते हैं. काफी समय से टीवी पर नहीं आ रहे थे जिस पार्टी में गए हैं वहां भी पूछ थोड़ी कम हुई है. स्थान नहीं मिल रहा तो सोचा एक नया शिगूफा छोड़ दें. उनसे पूछा किसने है. आप किसी धर्म के बारे में जिससे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हो उसमें इस तरह से टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? उन्हें क्या अधिकार है? अब उन्हीं की पार्टी के लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं.'
उमाशंकर सिंह ने कहा, 'ऐसा लगता है कि स्वामी प्रसाद ने प्री-प्लान के तहत एक चैनल को बुलाया. इस बात को प्रसारित किया, जिससे कुछ दिन लाइमलाइट में बने रहेंगे. बसपा में थे तो इन्हें एक अच्छा स्थान मिलता था, बीजेपी में गए तो उतनी तवज्जो नहीं मिली. सपा में आए तो यहां भी वही हालात है. यह सब फ्रस्ट्रेशन में ऐसा बोल रहे जो नहीं बोलना चाहिए. अगर सपा की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आ रही तो हो सकता उन सब का प्लान हो. लेकिन किसी को अधिकार नहीं है किसी दूसरे के धर्म के बारे में इस तरह के अनाप-शनाप बातें करें.' उमाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी के पास तो बहुत काम होता है. यह सब बोल करके समाज में ऐसा वातावरण पैदा कर देते हैं कि आपस में लोग एक दूसरे से ईर्ष्या करने लगें.
बीजेपी में नहीं मिली था स्वामी प्रसाद को तवज्जो - उमाशंकर सिंह
उमाशंकर सिंह ने कहा कि सपा को अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए. वरना कल को लोग कहेंगे कि सपा की इसमें सहमति होगी. ऐसा लगता है कि स्वामी प्रसाद ने प्री-प्लान के तहत एक चैनल को बुलाया. इस बात को प्रसारित किया जिससे कुछ दिन लाइमलाइट में बने रहेंगे. बसपा में थे तो इन्हें एक अच्छा स्थान मिलता था, बीजेपी में गए तो उतनी तवज्जो नहीं मिली. सपा में आए तो यहां भी वही हालात है. यह सब फ्रस्ट्रेशन में ऐसा बोल रहे जो नहीं बोलना चाहिए. अगर सपा की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आ रही तो हो सकता उन सब का प्लान हो.
ये भी पढ़ें -
Ramcharitmanas: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के अश्विनी चौबे, कहा- उनके माता-पिता ने गलती कर दी