UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) और 'शूद्र' वाली पॉलिटिक्स (Shudra Politics) के जरिए जातीय गोलबंदी की रणनीति तैयार कर बीजेपी (BJP) को घेरने की कोशिश की है, जिस लेकर अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सपा पर ही सवाल उठा दिए हैं. मायावती ने ट्वीट के जरिए सपा पर शूद्र समाज का अपमान करने का आरोप लगाया. मायावती ने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए और हर एक ट्वीट में सपा को ही खरी-खोटी सुनाई है. 


मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा कि रामचरितमानस और मनुस्मृति नहीं बल्कि दलितों पिछड़ों के लिए बाबा साहब का संविधान सबसे महत्वपूर्ण है. उस संविधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग का जिक्र है. सपा जिस तरह से शूद्र कह रही है ऐसे में वह समाज का बार-बार अपमान कर रही है और बाबा साहब के संविधान की भी अवहेलना कर रही है. इस ट्वीट के जरिए मायावती कहीं ना कहीं अपने कैडर और कार्यकर्ताओं को मैसेज देना चाहती हैं कि सपा केवल राजनीति करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर रही है, उसने सत्ता में रहते ना तो इस समाज के लिए और ना ही समाज के महापुरुषों का सम्मान किया है. 


गेस्ट हाउस कांड का भी किया जिक्र
इस दौरान मायावती ने 2 जून 1995 के गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया है जब मायावती पर जानलेवा हमला हुआ था. इस घटना के बारे में जिक्र करते हुए मायवाती ने संदेश दिया कि सपा हमेशा से दलित और महिला विरोधी रही है. मायवाती ने जिस तरह से सपा को घेरा उस मुद्दे पर अब बीजेपी भी सपा को घेरने में जुट गई है. मायावती की तरह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी हमला बोला और कहा कि सपा हमेशा से गुंडे माफियाओं के साथ ही है और राम का उसने हमेशा विरोध किया है. 


मायावती के बाद सुभासपा भी हुई हमलवार


मायावती का ट्वीट सामने आने के बाद सुभासपा भी सपा को घेरने में जुट गई है. अरुण राजभर ने कहा कि रामचरितमानस का विरोध करते-करते समाजवादी पार्टी चारपाई पर आ जाएगी. स्वामी प्रसाद मौर्य सपा को समाप्त वादी पार्टी बना कर मानेंगे. राजभर ने कहा कि मायावती ने जो भी बातें कही हैं वो बिल्कुल ठीक कही हैं. सपा हमेशा से ही अपमान करने का काम करती आई है जब सरकार में होते है तो जाति जनगणना कराने की याद नहीं आई अब उसकी मांग कर रहे हैं. यह सत्ता में रहते हैं तो इनका चरित्र बदल जाता है. 

जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने शूद्र वाली पॉलिटिक्स की शुरुआत की थी उसके बाद बीजेपी इस पर बोलने से बच रही थी. उसे लग रहा था कि कहीं इसका माइलेज सपा को ना मिल जाए, लेकिन अब  मायावती ने जिस तरह से सपा पर सीधा हमला बोला है, ऐसे में बीजेपी भी अब सपा पर हमला करने में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- UP MLC Elections Result: अखिलेश यादव ने फिर चखा करारी हार का स्वाद, पांचों सीटों पर हारी समाजवादी पार्टी