Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस को लेकर छिड़े विवाद के बीच महान दल (Mahan Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev maurya) का बयान भी सामने आया है. केशव देव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गलत लाइन पर जा रहे हैं, मैं खुद रामचरितमानस की कुछ चौपाई के खिलाफ हूं, दुर्भाग्य है आज हिंदू धर्म नकली चल रहा है, सनातन धर्म नकली चल रहा है, कुछ लोग विदेश से आए जिन्होंने कब्जा कर असली हिदू धर्म को समाप्त कर दिया और जो मूल निवासी थे उन्हें शूद्र बना दिया. 


केशव देव मौर्य ने कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सहमत नहीं हूं, आप सीधे-सीधे धर्म पर टिप्पणी नहीं करिए, जहां तक उनकी आपत्ति है उसे तर्क से समझाइए. शूद्र ने अगर वेद पढ़ लिए, फिर वो शूद्र रहा कहां वो ब्राह्मण हो गया. नकली हिंदू धर्म का हम विरोध करते है और करते रहेंगे. महान दल की रणनीति है  कि बीजेपी को हराना है. किसी भी सूरत में भाजपा सत्ता में नहीं आनी चाहिए. चाहे विधान सभा हो या लोकसभा. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नहीं मानती. 


लोकसभा चुनाव को लेकर दिया संकेत


महानदल के नेता ने कहा कि बीजेपी दलित और पिछड़ों को नहीं मानती है. भारत के संविधान को भी नहीं मानती है. केशव देव मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री संविधान को माने बाबा नहीं, बाबा होने से हम उन्हें मुख्यमंत्री नहीं माने, 2024 में जो भाजपा को हराएगा महान दल उसका समर्थन करेगा. 


दरअसल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाईयों पर सवाल उठाते हुए उन्हें हटाने की मांग की, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है, बीजेपी समेत तमाम हिन्दू संगठन और साधु संतों ने इस बयान पर आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की. वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से इस बयान पर सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई लेकिन रविवार को सपा की नई कार्यकारिणी की सूची में मौर्य का प्रमोशन कर दिया गया और उन्हें सपा का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि मौर्य को अखिलेश यादव का मौन समर्थन मिल गया है. 


ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ NSA लगाने की मांग, CM योगी से की ये अपील