Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर हर दल के नेताओं के ओर से प्रतिक्रिया आ रही है. हालांकि यूपी में इसपर बयानबाजी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान के बाद शुरू हुई थी. लेकिन पार्टी में एक धड़ा इसको लेकर नाराज है. इसी बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक वीडियो (Video) शेयर करते हुए भगवान राम को याद किया है. 


अखिलेश यादव ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सपा प्रमुख ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. जिसमें एक गाड़ी पर मुर्ति जाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपा प्रमुख ने लिखा है, "प्रभु राम का रथ, सपा का पथ." ये वीडियो आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे का है. सपा प्रमुख का ये ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब पार्टी के कई नेता रामचरितमानस पर हो रही बेलगाम बयानबाजी से नाराज हैं. 



UP Politics: सपा MLA पल्लवी पटेल ने किया अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन, कहा- 'अच्छा कदम है, समर्थन होना चाहिए'


बीजेपी करती है नफरत की राजनीति
सपा प्रमुख ने कहा, "बीजेपी के लोग किसी भगवान को नहीं मानते हैं. बीजेपी के लोग रिलिजियस साइंटिस्ट हैं. पर्यटन के बहाने मैनपुरी में पर्यटन विभाग में जरूर इन्वेस्टमेंट आएगा. विपक्ष और सपा के लोग घर घर जाकर लोगों को समझाएंगे तो जरूर कामयाब होंगे. बीजेपी के लोग जो चाहते हैं वो बड़े दल काम करते हैं. सपा हर भगवान और हर धर्म हर अच्छाई को मानती है. लेकिन बीजेपी नफरत की राजनीतिक करती है."


उन्होंने कहा, "बीजेपी लोगों को आपस में लड़ा के राजनीति करती है. विपक्ष अगर सवाल करता है तो बीजेपी को जवाब से भागना नहीं चाहिए. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है जिसका कोई जवाब बीजेपी के पास नहीं है." अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव में सपा की हार पर कहा कि डरा धमका कर बीजेपी चुनाव जीती है. जबकि सर्वे में बीजेपी को 70 सीटों मिलने पर कहा कि हो सकता है सर्वे करने वाली एजेंसी समर्थक हो.