Ravidas Mehrotra on Swami Prasad Maurya: सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को लेकर समाजवादी पार्टी के अंदर ही विरोध के सुर तेजे होते जा रहे हैं. सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) ने कहा कि स्वामी प्रसाद पहले यह स्पष्ट करें कि किस नाव पर सवार होंगे, उनकी बेटी बीजेपी सांसद है. वह बताएं कि 2024 में जो चुनाव होंगे उनकी बेटी किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी. इस तरह किसी के खिलाफ बयान देना पूरी तरह अनुचित है. रविदास का बयान स्वामी प्रसाद यादव द्वारा रामचरितमानस और ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में आया है.

रविदास मेहरोत्रा ने स्वामी प्रसाद के ताजा ट्वीट को लेकर कहा अगर किसी ने जीभ या गर्दन काटने की बात कही तो जान ले कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. यह विचारों की लड़ाई है इसलिए इस में इस तरह की भाषा का उपयोग करना पूरी तरह अनुचित है. स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से धर्म आचार्य, संत, महात्मा के लिए जो टिप्पणी की गई वह भी अनुचित है. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 


मुलायम सिंह के लिए की भारत रत्न की मांग
मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिए जाने पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक, धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत भारत रत्न मिलना चाहिए था, वह तीन बार मुख्यमंत्री रहे, एक बार रक्षा मंत्री, कई बार सांसद और विधायक रहे. छह दशक के राजनीतिक जीवन में लगातार गरीब, शोषित, पीड़ित, दलित, कमजोर, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए उन्होंने संघर्ष किया है. उनको मरणोपरांत भारत रत्न मिलना चाहिए था, जो उनको अभी सम्मान मिला है वह एक प्रकार से सही सम्मान नहीं है. केंद्र सरकार को मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दें और इसके लिए सपा हर स्तर पर संघर्ष व प्रयास करेगी. 


रविदास ने कहा कि केंद्र की सरकार को मुलायम सिंह यादव के सम्मान में उन्हें भारत रत्न देना चाहिए. वह किसानों के लिए धरती पुत्र थे और पूरे देश के लिए नेताजी के नाम से मशहूर थे. वह युवकों, किसानों और मजदूरों के मसीहा थे. पूरा देश यही चाहता कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: मुलायम सिंह यादव के परिवार में कितने सांसद-विधायक? यूपी में करारी हार के बाद भी कम नहीं हुआ है रुतबा