Watch: 'रामचरितमानस को मैं नहीं मानती, हम करेंगे आंदोलन', सपा से विधायक पल्लवी पटेल की चेतावनी
Ramcharitmanas Row: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सिराथू (Sirathu) से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने रामचरितमानस विवाद (Ramcharitmanas) पर अब चेतावनी दी है.
Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद बयानबाजी लगातार जारी है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक और अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने इस विवाद में एंट्री की है. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को चेतावनी दी. गोंडा (Gonda) के एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान का समर्थन किया.
पल्लवी पटेल ने कहा, "स्वामी प्रसाद ने आपत्ति जताई यह बात तो सही है, लेकिन वह आपत्ति देर से आई. वह आपत्ति तब आनी चाहिए थी जब यह काम हुआ था. उस वक्त वे बीजेपी के साथ थे. अगर उनको इतना बुरा लगा था तो नैतिकता के आधार पर पार्टी का साथ छोड़ देना चाहिए था, तब तो विरोध नहीं आया. बिगाड़ के डर से ईमान की बात ना की जाए यह तो गलत होगा."
क्या बोलीं विधायक?
सपा विधायक ने कहा, "तुलसीदास सिर्फ अनुवादक हैं, मैं उन्हें संत नहीं मानती हूं. रामचरित मानस में तुलसीदास के निजी विचार हैं. रामचरित मानस को मैं नहीं मानती हूं. किसी एक पंक्ति को हटाने से बात नहीं बनेगी. शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटना है." इसके अलावा शूद्र के प्रति विचार बदलने को लेकर सपा विधायक ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा, "रामचरित मानस से शब्दों को हटाने के लिए हम आंदोलन करेंगें. इससे शुद्र शब्द को हटाया जायें."
उन्होंने कहा, "जो चोपाई लिखी उसमें लिखा है ताड़ना के अधिकारी. मैं एक नारी हूं और हिम्मत है तो कोई मेरी ताड़ना करके दिखा तो दे. यह सिर्फ मन में होता है, आपमें अगर शक्ति है तो लिखी हुई बातें आप कभी भी गलत साबित कर सकते हैं." वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "भारत जोडो यात्रा का फायदा कांग्रेस को 2024 में मिलेगा. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस की नीयत ठीक है." बता दें कि यूपी में रामचरितमानस पर विवाद स्वामी प्रसाद मौर्य के विवाद बयान से शुरू हुआ था.