Ramcharitmanas Row: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) आज हमीरपुर (Hamirpur) पहुंचे, जहां उन्हें दो से तीन गांवों में चौपाल लगानी थी. इस दौरान संजय निषाद ने पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जमकर निशाना साधा और रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को जलाने वाली ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) को जेब की पार्टी बताया. संजय निषाद ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत हिन्दू था और हिंदू ही रहेगा. सपा के लोग ही सपा को खत्म कर कर रहे हैं. 


संजय निषाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग खुद ही समाजवादी को खत्म करने का काम कर रहे हैं. समाजवाद की परिभाषा ये लोग नहीं जानते, अगर समाजवादी होते तो ये लोग किसी धर्म के बारे में कुछ बोलने से बचते. जो धर्म के खिलाफ बोलता है वह अधर्मी होता है. मंत्री ने कहा कि सपा का राम विरोधी चेहरा उजागर हो गया है, राम पर गोली चलाने वाले और राम पर बोली बोलने वाले दोनों चेहरे उजागर हुए हैं. 


संजय निषाद का सपा पर निशाना


संजय निषाद ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि "ये लोग क्या भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं, या ईसाई राष्ट्र, इन लोगों को बताना चाहिए. मुगलों ने हमारे देश पर सैकड़ों साल राज किया है, हमारे पुरखों ने मुगलों से लड़कर देश को आज़ाद कराया है. भारत हिन्दू राष्ट्र था और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा"


कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वाली ओबीसी सभा पर भी हमला किया और ओबीसी सभा को जेब की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि अभी तक ये सभा कहां थी क्या इन्होंने आज तक ओबीसी को उनका अधिकार दिलाने के लिए कोई सम्मेलन किया है. क्या कभी इन्होंने ओबीसी का नेतृत्व करते हुए हमसे या मुख्यमंत्री से या प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. 


ये भी पढ़ें- UP MLC Elections Result: अखिलेश यादव ने फिर चखा करारी हार का स्वाद, पांचों सीटों पर हारी समाजवादी पार्टी