Watch: योगी के कद्दावर मंत्री का भगवान राम पर आपत्तिजनक बयान, वायरल हो रहा वीडियो
यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) का विवादित बयान वाला एक वायरल वीडियो (Viral Video) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता रोली तिवारी मिश्रा ने शेयर किया है.
Ramcharitmanas Row: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल संजय निषाद का ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. जिसमें निषाद पार्टी (Nishad Party) प्रमुख भगवान राम (Lord Ram) जन्म पर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में मंत्री संजय निषाद बोल रहे हैं, "राम और निषाद राज को जो जन्म है वो मखौड़ा घाट पर हुआ. उनका जन्म नियोग विधि से खीर खिलाने के बहाने हुआ. तब ये सम्मानजनक तरीका था. राजा दशरथ के वो तथाकथित पुत्र हैं वो वास्तविक बेटे नहीं थे. असली पुत्र तो शृंगऋषी निषाद हैं." हालांकि तब संजय निषाद के इस बयान का जबरदस्त विरोध हुआ था. जिसके बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने माफी मांगी थी.
प्रभु श्रीराम के जन्म पर सवाल खड़े करने का साहस भी कैसे हुआ इनका ?
— Dr Roli Tiwari Mishra पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा (@RoliTiwariMish1) January 24, 2023
शर्मनाक बात ये कि ये भाजपा सरकार के मंत्री हैं
आ0 @myogiadityanath जी
श्रीराम का अपमान करने वाला आपकी कैबिनेट में अब तक क्यों है?
राजनीतिक स्वार्थ में ये इंसान हमारे भगवान से बढ़कर हो गया ?
बर्खास्त कीजिये इन्हें pic.twitter.com/nmg6e3wgGO
सपा नेता ने शेयर किया वीडियो
संजय निषाद ने कहा माफी मांगते हुए कहा था कि भगवान राम हमारे लिए पूजनीय हैं. प्रभु राम के मंदिर बनाने के लिए हमारे समाज ने बहुत मेहनत की है. मेरे बयान का यह मतलब था कि निषाद समाज कैसे उनसे जुड़ा है. निषाद पार्टी प्रमुख द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ था. तब बीजेपी ने भी उनके इस बयान पर नाराजगी जताई थी.
अब सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद सपा नेता रोली तिवारी मिश्रा ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, "प्रभु श्रीराम के जन्म पर सवाल खड़े करने का साहस भी कैसे हुआ इनका? शर्मनाक बात ये कि ये भाजपा सरकार के मंत्री हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ जी श्रीराम का अपमान करने वाला आपकी कैबिनेट में अब तक क्यों है?" उन्होंने आगे कहा, "राजनीतिक स्वार्थ में ये इंसान हमारे भगवान से बढ़कर हो गया? बर्खास्त कीजिये इन्हें."