Ramdan 2024: गोरखपुर में जुमे की नमाज पर पुलिस का सख्त पहरा, एससपी सिटी ने संभाला मोर्चा
UP News: गोरखपुर में रमजान माह के आखिरी जुमे पर पुलिस प्रशासन व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर रखी थी. एससपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
Gorakhpur News: गोरखपुर में जुमे की नमाज में चाक-चौबंद व्यवस्था रही. शहर के संवेदनशील इलाकों के साथ अन्य मस्जिदों के आसपास पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सेवई और इत्र बेचने वाले दुकानदारों से भी हाल-चाल लिया और उन्हें पूछा कि किसी भी तरह की परेशानी तो नहीं है.
गोरखपुर के एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों के साथ मदीना मस्जिद, हाकिम मस्जिद के रास्ते जामा मस्जिद और घंटाघर तक पैदल गश्त की. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से हाल लिया और सेवई और इत्र के साथ अन्य दुकान चलाने वाले व्यपारियों से हाल-चाल लिया. उन्होंने दुकानदारों से दुकान खुलने और बंद होने का समय पूछा. दुकानदारों ने बताया कि सुबह 10 बजे दुकान खुलती है. रात 10 बजे तक दुकान खुली रहती है. दुकानदारों ने कहा कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
एससपी सिटी ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी
एससपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को देखते हुए आज अलविदा जुमे की नमाज को देखते हुए गोरखपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद है. गोरखपुर में एसएसबी, पीएसी, केएसएफ, आरएएफ अलग-अलग कंपनीज के साथ पेट्रोलिंग कराई जा रही है. शांति के साथ जुमे की नमाज अदा कराई जा रही है. वे उम्मीद करते हैं कि इसी प्रकार से शहर में शांति व्यवस्था बनी रहेगी. पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा हुआ है. एक साथ लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है.
उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर है. नमाजियों से अपील की गई है कि वे शांति के साथ नमाज अदा करें और उसके बाद अपने घर जाएं. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अलर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से जुमे की नमाज पर पुलिस चाक-चौबंद तरीके से व्यवस्था कराती है. उसी प्रकार इस पर भी पुलिस मुस्तैद है. पुलिस की स्पेशल फोर्स भी फ्लैग मार्च कर रही है.
ये भी पढ़ें: UP News: गोंडा में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में चार आरोपी गिरफ्तार