UP Assembly Election 2022: 2022 में यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर तमाम दल एक्टिव हैं. वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले भी अब यूपी की राजनीति में अपनी पार्टी के लिए बीजेपी से गठबंधन करने की कोशिश में हैं. उनका कहना है की बीजेपी उत्तर प्रदेश में उन्हें कम से कम 7 से 8 सीट दे. उनका दावा है कि उन्हें 10 फीसदी फायदा होगा जबकि बीजेपी को 90 फीसदी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में दलित वोट डायवर्ट करने में उनकी पार्टी मुख्य भूमिका निभा सकती है.


योगी और मोदी की तारीफ की
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले गुरुवार को मेरठ में थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने सीएम योगी के नेतृत्व की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब अपना विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि जिस तरह महाराष्ट्र में बीजेपी से उनका गठबन्धन है ठीक वैसे ही यूपी में भी बीजेपी से उनका गठबन्धन हो.


गृहमंत्री, भाजपा अध्यक्ष से बात
अठावले कहा कि यूपी में जनता मायावती का शासन देख चुकी है अब दलित बहनजी के बाद भैया जी पर विश्वास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज बीएसपी का वोटर उससे चला गया है. उन्होंने कहा कि उनका बीजेपी से  गठबन्धन हो इस बारे में मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सुनील बंसल से भी बात की है. उन्होंने कहा कि हालांकि यूपी में उनकी पार्टी अभी इतनी मजबूत नहीं है लेकिन पार्टी को मानने वाले लोग बहुत हैं.


टेनी पर क्या बोले
केंद्रीय मंत्री ने गृहराज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को मीडिया के माध्यम से नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि मीडिया से बदसलूकी करना गलत है. उन्होंने कहा कि वे खुद मीडिया का बेहद सम्मान करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया ने ही पीएम मोदी को प्रसिद्धि दिलाई है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के द्वारा गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा मांगने व मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर कहा कि ये तो पीएम ही तय करेंगे. 


लखनऊ में रैली करेंगे
रामदास अठावले ने कहा कि राहुल जितना पीएम मोदी का विरोध करते हैं उतना ही मोदी प्रसिद्ध होते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में उनकी पार्टी जनवरी में एक चुनावी रैली लखनऊ में करने जा रही है और वो रैली सफल रही तो गठबन्धन की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने का कानून बनता है तो ये अच्छी बात होगी.


अठावले ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि वो 400 सीट की बात करते हैं, लेकिन उन्हें 40 सीटें ही मिल सकती हैं. एक जीरो हमारी तरफ बढ़ जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Noida News: ओमिक्रोन को देखते हुए नोएडा में बढ़ी सतर्कता, हाई रिस्क वाले शहरों से आए लोगों में 80% से संपर्क, बाकी की खोज जारी


Group Captain Varun Singh: भोपाल में पंच तत्व में विलीन हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, CM शिवराज ने दी अंतिम विदाई