UP Election: रामदास अठावले का मायावती पर तंज, कहा- BSP को मिलेंगी 5-10 सीटें, चले गए वो दिन जब...
Ramdas Athawale: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मायावती को 10 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.
![UP Election: रामदास अठावले का मायावती पर तंज, कहा- BSP को मिलेंगी 5-10 सीटें, चले गए वो दिन जब... Ramdas Athawale takes a jibe at Mayawati on upcoming Assembly Election in Uttar Pradesh UP Election: रामदास अठावले का मायावती पर तंज, कहा- BSP को मिलेंगी 5-10 सीटें, चले गए वो दिन जब...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/2bed54bb3bf8bc27dced1f10c5820b28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramdas Athawale Remarks on Mayawati: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया भी दमखम दिखाने की तैयारी में है. अठावले कुछ शर्तों के साथ यूपी में अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं. चुनाव के सिलसिले में अठावले मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कसा. अठावले ने दावा किया कि बसपा को 10 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.
अठावले ने कहा, "मायावती 5-10 से ज्यादा सीटें नहीं जीत सकती हैं. मायावती सत्ता में आने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन 2007 के वो दिन चले गए जब उन्हें 206 सीटें मिली थीं."
मायावती 5-10 सीटों के ऊपर नहीं जा सकती हैं। मायावती सत्ता में आने की कोशिश कर रही हैं, 2007 के वो दिन चले गए जब उन्हें 206 सीटें मिली थीं: गाज़ियाबाद में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/6WubdWfhyG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2021
बहुजन कल्याण यात्रा निकालेगी आरपीआई
रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में 26 तारीख से बहुजन कल्याण यात्रा निकालेगी. यह यात्रा यूपी के 75 जिलों में यात्रा निकलेगी जिसकी शुरुआत सहारनपुर से होगी. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अभी 25 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने की मांग कर रहे हैं. अठावले ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ की. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को दो टूक कहा कि उनका नेतृत्व कमजोर है. उन्होंने अखिलेश यादव को 'कमजोर नेता' बताया.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने की तैयारी में रामदास अठावले की पार्टी, 'बहुजन कल्याण यात्रा' निकालेगी
UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, मुस्लिम वोटर्स और प्रवासियों के लिए बनाई खास रणनीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)