Ramesh Bidhuri Remark: 'मैं भी जूता निकालकर मार देता तो...', रमेश बिधूड़ी विवाद पर BSP सांसद दानिश अली का विवादित बयान
BSP MP Danish Ali News: बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि अगर मैंने प्रधानमंत्री को नीच कहा है तो मैं चैलेंज कर रहा हूं कि कोई सबूत लाकर दिखाएं. बीजेपी के लोग रोज हेट स्पीच देते हैं और नफरत फैलाते हैं.
![Ramesh Bidhuri Remark: 'मैं भी जूता निकालकर मार देता तो...', रमेश बिधूड़ी विवाद पर BSP सांसद दानिश अली का विवादित बयान Ramesh Bidhuri Objectionable Remarks Amroha BSP MP Kunwar Danish Ali Attacks On BJP MP and pm narendra modi ANN Ramesh Bidhuri Remark: 'मैं भी जूता निकालकर मार देता तो...', रमेश बिधूड़ी विवाद पर BSP सांसद दानिश अली का विवादित बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/8092b5fc4cc4b0b628638bd9634fdef31696173341312367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: दिल्ली (Delhi) से बीजेपी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की ओर से लोकसभा (Lok Sabha) में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के एमपी कंवर दानिश अली (Kunwar Dansih Ali) को अपशब्द कहने का मामला अभी ठंडा पड़ता नहीं दिखा रहा है. अब इस मामले को लेकर दानिश अली ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं भी जूता निकाल कर मार देता तो बात बराबर हो जाती. देश और दुनिया के सामने आज बीजेपी के लोग अपना मुंह नहीं उठा सकते.
दानिश अली ने आगे कहा, "अगर मैंने प्रधानमंत्री को नीच कहा है तो मैं चैलेंज कर रहा हूं कि कोई सबूत लाकर दिखाएं. बीजेपी के लोग रोज हेट स्पीच देते हैं और नफरत फैलाते हैं. पीड़ितों को ही आरोपी बना कर जेल भेजते हैं. आज संसद के पटल पर भी उन्होंने साबित कर दिया है. दानिश अली ने अमरोहा में अपने समर्थकों के बीच भाषण देने के दौरान यह बात कही.
बीएसपी सांसद ने पीएम मोदी को भी लिखा है पत्र
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि बीजेपी लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी की तरफ से उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में जवाबदेही और दंड सुनिश्चित किया जाए ताकि आगे सदन में ऐसी घटनाएं नहीं हों. अली ने खुद को मिली 'धमकियों' का हवाला देते हुए अपने लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की. उन्होंने पीएम से यह आग्रह भी किया कि वह सदन के भीतर मर्यादा और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व की याद दिलाने से जुड़ी अपील करें. फिलहाल पिछले कुछ दिनों इस पूरे मामले पर विवाद जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)