Brinda Karat Meets Danish Ali: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की वरिष्‍ठ नेता बृंदा करात (Brinda Karat)  बसपा (Bahujan Samaj Party) सांसद दानिश अली (Danish Ali) से मिलने उनके निवास पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ देश की जनता नहीं, सभी लोग उस सांसद के बयान से आहत हैं. उस आदमी (रमेश बिधूड़ी) ने इस प्रकार की वर्बल लिंचिंग (Verbal Lynching) की है और उसे डिफेंड करने के लिए बीजेपी (BJP) के लीडर खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बड़े आधे मन से अगर मगर करते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि इसमें भी आपको अगर मगर दिख रहा है. एक तरफ आप क्षमा मांग रहे हैं दूसरी तरफ आपके लीडर क्या बोल रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शुक्रवार (22 सितंबर) को बसपा सांसद दानिश अली से उनके निवास पर मिले थे. इस दौरान राहुल गांधी ने दानिश अली को गले लगाया. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान." राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा, ''वह मेरा मनोबल ऊंचा रखने और अपना समर्थन देने के लिए यहां आए. उन्होंने कहा कि मैं अकेला नहीं हूं और जो भी लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे मेरे साथ खड़े हैं." 


रमेश बिधूड़ी ने कहे थे अपशब्द
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में बसपा के सांसद दानिश अली को आपत्तिजनक शब्द कहे थे. वहीं इसके बाद विपक्षी दलों ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की और  लोकसभा स्पीकर से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीजेपी नेतृत्व ने उनकी टिप्पणियों को बेहद गंभीरता से लिया है.


UP Politics: सपा के गढ़ में सेंध लगाने के लिए बीजेपी बना रही रणनीति, अखिलेश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें?