(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramesh Bidhuri Remark: 'एक दिन वो आएगा जब मुसलमानों को...', रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर बोले सपा सांसद एसटी हसन
Dr ST Hasan on Ramesh Bidhuri: सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में दिए गए आपत्तिजनक बयान पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता था कि एक दिन ऐसा भी आएगा.
Ramesh Bidhuri Objectionable Remarks: विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयान पर बवाल मच गया है. बिधूड़ी ने लोकसभा बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali) के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक दलों ने उनके इस बयान को लेकर बीजेपी (BJP) पर हमला किया है, वहीं सपा सांसद डॉ एसटी हसन (Dr ST Hasan) ने भी इस आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम सांसद के खिलाफ ऐसे-ऐसे शब्द बोले गए. हमें उम्मीद नहीं थी एक दिन ऐसा भी आएगा जब संसद में मुसलमानों को बेइज्जत किया जाएगा.
सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा इस बार स्पेशल सेशन में बहुत सी बातें एतिहासिक हुई हुई हैं और ये भी एतिहासिक हुआ कि देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी का संसद से अपमान किया गया. एक मुस्लिम एमपी के लिए ऐसे-ऐसे शब्द कहे कि उन्हें दोहराया भी नहीं जा सकता. आमतौर पर इस तरह की भाषा बहुत नीचे स्तर के लोग आपस में करते हैं, लेकिन देश की संसद का एक मान सम्मान है, वो तो बर्बाद हुआ ही, लेकिन अध्यक्ष जी ने इस पर कोई एक्शन भी नहीं लिया. छोटी-छोटी बातों में लोग सस्पेंड हो जाते हैं पर उनको अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया है.
एसटी हसन ने किया बीजेपी पर हमला
सपा सांसद ने कहा कि "हम देश के मुसलमान ये सब सुनकर बहुत अफसोसजदा हैं. हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि एक दिन देश में ऐसा दिन भी आएगा जब संसद के अंदर मुसलमानों को खुलेआम बेइजज्त किया जाएगा. जो लोग हिन्दुस्तान का ताना-बाना खत्म करना चाहते हैं. सांप्रदायिक सौहार्द खत्म करना चाहते हैं. हमारी तहजीबों को खत्म करना चाहते हैं. वो लोग उनसे मिले थे जो देश का भला नहीं चाहते देश को तोड़ना चाहते हैं. इसकी गहन जांच होनी चाहिए कि कहीं ये लोग देश को तोड़ने वालों से तो नहीं मिले हैं."
रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल
दरअसल लोकसभा में आज बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान 3 की सफलता पर बोल रहे थे. इस दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने कुछ कहा, तो रमेश बिधूड़ी भड़क गए और उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. उनके भाषण के इस हिस्से को संसद की कार्रवाई से हटा दिया गया है, लेकिन अब तमाम दलों ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.