UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) पर लोकसभा में बीजेपी (BJP) एमपी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की ओर से अपशब्द कहे जाने पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द भड़का गया है. जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता खत्म कर उन पर यूएपीए लगा कर उन्हें तुरंत जेल में डाल देने की मांग की है. साथ ही इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर पूरी कौम और देश से माफी मांगने की मांग की है.
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने मांग की है कि पीएम मोदी को रमेश बिधूड़ी को तुरंत पार्टी से बाहर करने की घोषणा करनी चाहिए. जमीयत उलेमा-ए-हिन्द का कहना है, "पीएम की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है. ये अपराधी आपके साथ बैठे हुए हैं और आज जो ये लोग संसद में बोल रहे हैं, इनके बड़े तो अंग्रेजों की दलाली किया करते थे, उनके जूतों पर पॉलिश किया करते थे, माफीनामे भेजा करते थे. देश की आजादी में इनका तो एक प्रतिशत भी इतिहास नहीं है. हम तो जिस तरह उन गोरों से लड़े थे, उसी तरह आज उन गोरों की इन नाजायज औलाद से भी लड़ते रहेंगे."
आंदोलन करने की भी दी चेतावनी
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के यूपी के कानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बीजेपी सांसद ने जिस तरह पूरी मुस्लिम कौम पर आपत्तिजनक टिप्णी की है, उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम अभी सरकार से सवाल कर रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे, यह पूरी कौम का मामला है. मौलाना काब रशीदी ने पीएम मोदी को इस मामले में घेरते हुए कहा, "आप जिस तरह पूरी दुनिया में गाजे-बाजे के साथ देश के लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते हैं और इसे मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहते हैं तो क्या यही मदर ऑफ डेमोक्रेसी है और क्या इसीलिए लोकतंत्र के लिए जी20 सम्मेलन कराया गया था."
काब रशीदी ने आगे कहा, "जहां देश की सबसे बड़ी दूसरी आबादी के बारे में लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर एक बीजेपी का सांसद इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करेगा तो बताओ क्या हम इसे लोकतंत्र मानेंगे. क्या इस भारत के प्रचार और प्रसार के लिए जी20 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को यहां बुलाया गया था. मुझे लगता है कि यह सांसद मानसिक रोगी है और इसकी संसद सदस्यता तुरंत बर्खास्त कर इसे आगरा के पागलखाने में भेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का सांसद पूरे देश में हिंसा और नफरत का माहौल पैदा करना चाहता है इसलिए इस पर यूएपीए लगाकर जेल में डाल देना चाहिए."
'देश और दुनिया में शक्ल दिखाने लायक नहीं रहोगे'
रशीदी ने कहा, "यह सांसद देश की पार्लियामेंट में बैठकर ऐसी बातें कर रहा है और सरकार खामोश बैठी हुई तमाशा देख रही है. पीएम मोदी को इस मामले में सामने आकर पूरी कौम और देश से माफी मांगनी चाहिए. वह तो बहुत देश के लोकतंत्र की दुहाई देते हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से यह ऐलान करना चाहिए कि यह मानसिक रोगी है और इसे हम अपनी पार्टी से बर्खास्त करते हैं." उन्होंने कहा, "हम अभी लोकसभा स्पीकर, पार्टी के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री से कह रहे हैं कि यह आपके ऊपर बदनुमा काला दाग है, अगर आप इस पार्लियामेंट से बाहर नहीं करते हो और पार्टी से बाहर नहीं करते हो और इस पर कार्रवाई नहीं करते हो तो आप देश और दुनिया में शक्ल दिखाने लायक नहीं रहोगे."
मौलाना काब रशीदी ने कहा कि यह अल्पसंख्यकों से नफरत का प्रतीक है. पीएम ने देश की नई संसद में जो भाषण दिया था, आप उस भाषण को सुनिए और इस सांसद की भाषा को सुनिए, आप किस दुनिया में जी रहे हो, आपकी कथनी और करनी में कितना अंतर है. क्या भारत के नौजवानों में आप इस तरह के लोकतंत्र का प्रचार कर रहे हो, यह अपराधी मुजरिम आपके बैठे हैं और आप अपने गाजे-बाजे के साथ अपने गीत गा रहे हो. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मामले में बहुत सख्त रुख दिखाते हुए बीजेपी सांसद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Ramesh Bidhuri Remark: दानिश अली को अपशब्द कहे जाने पर इमरान प्रतापगढ़ी बोले- 'माहौल खराब करना चाहते हैं BJP के नेता'