Ramesh Bidhuri Remark: दानिश अली को अपशब्द कहे जाने पर इमरान प्रतापगढ़ी बोले- 'माहौल खराब करना चाहते हैं BJP के नेता'
Ramesh Bidhuri Objectionable Remarks: लोकसभा में बीएसपी के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे जाने को लेकर अब कांग्रेस एमपी इमरान प्रतापगढ़ी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है.
![Ramesh Bidhuri Remark: दानिश अली को अपशब्द कहे जाने पर इमरान प्रतापगढ़ी बोले- 'माहौल खराब करना चाहते हैं BJP के नेता' Ramesh Bidhuri Objectionable Remarks On Amroha BSP MP Kunwar Danish Ali Poet And Congress MP Imran Pratapgarhi Reaction Ramesh Bidhuri Remark: दानिश अली को अपशब्द कहे जाने पर इमरान प्रतापगढ़ी बोले- 'माहौल खराब करना चाहते हैं BJP के नेता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/f32005bcd1458153f4ac55ae12f15cbd1695393266142367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Pratapgarhi On Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा (Lok Sabha) में उत्तर प्रदेश (UP) के अमरोहा (Amroha) से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) को बीजेपी के एमपी रमेश बिधूड़ी की ओर से अपशब्द कहे जाने को लेकर विवाद जारी है. इस बीच शायर और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि अगर देश की संसद में ऐसे लोगों को सांप्रदायिक गाली दी जाएगी तो देश स्वीकार नहीं करेगा.
साथ ही इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "मेरा बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध है कि आप अपने ऐसे गालीबाज सांसद पर रोक लगाएं. बीजेपी के नेता देश का माहौल खराब करना चाहते हैं." इसके अलावा इमरान प्रतापगढ़ी ने दानिश अली के आवास पर जाकर मुलाकात भी की है. मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "तुम्हारी हर नफरत वाली सोच के खिलाफ हम सब खड़े हैं, देश की संसद के अंदर दानिश अली को बीजेपी सांसद की ओर से जिस तरह गाली दी गई वो शर्मनाक है."
'रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी सभी भारतीयों का अपमान'
इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रमेश बिधूड़ी की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी सभी भारतीयों का अपमान है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विश्वास' का मजाक उड़ाया है. जयराम रमेश ने कहा, "यह कतई स्वीकार्य नहीं है, यह आधे-अधूरे मन से मांगी गई माफी है, बाद में सोचा गया विचार है. बिधूड़ी ने जो कहा है वह संसद का अपमान है और यह उस बात का मजाक है जो प्रधानमंत्री बार-बार 'सबका साथ, सबका विश्वास' दोहराते रहते हैं और यह सब 'बकवास' बन जाता है."
'बिधूड़ी के खिलाफ होनी चाहिए सख्त से सख्त कार्रवाई'
कांग्रेस नेता ने कहा कि सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यदि यह निलंबन का उपयुक्त मामला नहीं है तो आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा को संसद में अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए कैसे निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बिधूड़ी की भाषा अकेले दानिश अली का अपमान नहीं है, बल्कि यह हर सांसद और हर भारतीय का अपमान है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दी है चेतावनी
रमेश ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संसद में माफी सिर्फ दिखावा थी और बीजेपी को बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा में भाग लेते हुए दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. बाद में उनकी टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया. सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर वह संसद में इस तरह का व्यवहार दोहराते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)