Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी के दानिश अली को अपशब्द कहने पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, बोले- 'ऐसे सासंदों...'
Ramesh Bidhuri Objectionable Remarks: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से दानिश अली पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि यह किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है.
Akhilesh Yadav On Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा (Lok Sabha) में बीजेपी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बीएसपी (BSP) के सांसद कुंवर दानिश अली (Danish Ali) को कहे गए अपशब्दों का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. विपक्षी नेताओं की ओर इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने पोस्ट किया, "इंसान की पहचान चेहरा नहीं; ज़ुबान होती है. सत्ता के नशे में बेसुध बीजेपी के एक सांसद की ओर से विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है. ये बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है, जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हंसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये बीजेपी के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है."
बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को जारी किया कारण बताओ नोटिस
सपा अध्यक्ष ने पोस्ट में आगे लिखा, "ऐसे सासंदों पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुकदमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी." दूसरी तरफ बीजेपी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में अपने एमपी रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने दिल्ली से लोकसभा के अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.