UP News: दक्षिण दिल्ली से बीजेपी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की ओर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एमपी कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) के खिलाफ लोकसभा में अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल के मामले पर विवाद जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संसद में उनका क्या बयान है, ये सुना नहीं है. भाषा की मर्यादा शालीनता के दायरे में रखनी चाहिए. 


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है, वहां हमें और मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. बीजेपी निश्चित रूप से एक-दूसरे के लिए आदर सम्मान और मर्यादित भाषा का समर्थन करती है. भूपेंद्र चौधरी ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने देवरिया पहुंचे थे, यहां उन्होंने ये बातें कही.


निशिकांत दुबे ने की दानिश अली के आचरण की जांच की मांग


बता दें कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से लोकसभा के अंदर बसपा के एमपी दानिश अली को कहे गए अपशब्दों को लेकर जारी राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से बसपा सांसद दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की भी जांच करवाने की मांग की है.


बीजेपी सांसद ने की रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा


निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लोकसभा स्पीकर के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट कर कहा, "रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिए बयान को कोई भी सभ्य समाज ठीक नहीं कह सकता, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. लेकिन, लोकसभा स्पीकर को सांसद दानिश अली के भी अमर्यादित शब्दों और आचरण की जांच करनी चाहिए."


'ऐसा दिन देखने को मिलेगा कभी सोचा नहीं था'


बीजेपी सांसद ने आगे कहा, "लोकसभा की नियम प्रक्रियाओं के तहत किसी सांसद के निर्धारित समय के बीच टोकना, बैठे-बैठे बोलना, रनिंग कमेंट्री करना भी सजा के दायरे में आता है. मैं पिछले 15 साल से सांसद हूं, लोकसभा के खुलने से लेकर बंद होने तक सबसे ज्यादा समय तक मैं सदन में रहता हूं, ऐसा दिन देखने को मिलेगा कभी सोचा नहीं था."


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली में BJP ने बनाया खास प्लान? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया बड़ा दावा