Ramesh Bidhuri Remark: दानिश अली प्रकरण पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने रमेश बिधूड़ी को बताया 'गंवार', कहा- ये देखो संस्कार...
Ramesh Bidhuri Objectionable Remarks: लोकसभा में बीएसपी के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे जाने को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा यह सांसद है या गंवार.
Swami Prasad Maurya On Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा में अक्सर नेताओं को एक-दूसरे पर आरोप लगाते और उनकी आलोचना करते देखा जाता है. गुरुवार को सदन की कार्यवाही के दौरान इससे हटकर देखने को मिला, जब बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. फिलहाल अब इसे लेकर राजनीति गरमा गई है और विपक्षी नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है जो रमेश बिधूड़ी के रवैये पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं.
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ ही बीजेपी को निशाने पर लिया है. कुंवर दानिश अली को लेकर कहे गए रमेश बिधूड़ी के अपमानजनक बोल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे बीजेपी सांसद का असली चेहरा और संस्कार बताते हुए सीधे बीजेपी पर हमला किया है.
BJP सांसद के संस्कार पर उठाए सवाल
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए सदन की कार्यवाही का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बीजेपी के एमपी रमेश बिधूड़ी बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने पोस्ट करते हुए लिखा 'यह देखो BJP सांसद का असली चेहरा और संस्कार, यें सांसद है या गंवार.'
बीजेपी ने लिया एक्शन
इसके अलावा कई विपक्षी नेताओं ने बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी के व्यवहार की आलोचना की है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक आपराधिक घटना से कम नहीं है. वहीं बीजेपी ने भी रमेश बिधूड़ी को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
यह भी पढ़ेंः Basti News: पैरामेडिकल छात्रों को फर्जी डिग्री बांटने वाली महिला गिरफ्तार, 200 स्टूडेंट्स को बनाया था शिकार