Ramesh Bidhuri Remark News: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर की गई अभद्र टिपप्णी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया लगातार विवादित बयान देने और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने की बात कह कर रमेश बिधूड़ी पर हमलावर हो रहा है. वहीं बीजेपी सांसदों की ओर से रमेश बिधूड़ी का बचाव होते देखा जा रहा है.
दरअसल हाल ही में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने प्रतिक्रिया देते हुए रमेश बिधूड़ी के बयान को निंदनीय बताते हुए दानिश अली पर उन्हें उकसाने का आरोप लगा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा था. वहीं अब बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी दानिश अली को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखते हुए दानिश अली को सीरियल ऑफेंडर तक बता दिया है.
दानिश अली ने की उकसाने की कोशिश
बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपने पत्र में कहा कि संसद में हुई घटना का कारण बसपा सांसद कुंवर दानिश अली हैं. उन्होंने मांग की है कि उनके द्वारा दी गई जानकारी को भी लोकसभा अध्यक्ष जांच में शामिल करें. रवि किशन के पत्र में उन्होंने बताया है कि सदन की कार्यवाही के दौरान अक्सर दानिश अली व्यवधान पैदा कर परेशान का काम करते रहे हैं. इससे पहले भी दानिश अली ने रवि किशन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.
अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं दानिश अली
फिलहाल रवि किशन के पत्र की बात की जाए तो उन्होंने अपने पत्र में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी को अस्वीकार्य और निंदनीय बताया है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने इसका सारा आरोप बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर लगाया है. सांसद रवि किशन का कहना है कि जब वह जनसंख्या नियंत्रण विधेयक, 2019 सदन में विधेयक पेश कर रहे थे तब दानिश अली ने उनके लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.
यह भी पढ़ेंः
Watch: सिद्धार्थनगर में दिखा पुलिस का अमानवीय चेहरा, दिव्यांग शख्स को जमकर पीटते नजर आए दो पुलिसकर्मी