शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जताई उम्मीद, हालात सामान्य होते ही खुलेंगे स्कूल
केंद्र सरकार कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे चुकी है. केंद्र से अनुमति मिलने के बाद कई राज्यों ने कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खोल दिए हैं.
देहरादून. देशभर के राज्यों में एक-एक कर स्कूल खुल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आ रही है. लिहाजा राज्य सरकारें स्कूल खोलने पर फैसले ले रही हैं. केंद्र सरकार भी कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे चुकी है. केंद्र से अनुमति मिलने के बाद कई राज्यों ने कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खोल दिए हैं. वहीं, उत्तराखंड में अभी केवल 10 वीं और 12 के बोर्ड परिक्षार्थियों के लिए स्कूल खुले हैं.
स्कूलों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान भी सामने आया है. निशंन ने कहा कि राज्य सरकारें परिस्थिति को देखकर स्कूल खोलने पर फैसला ले सकती है. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकारों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना होगा. हम आशा कर रहे है कि हालात सामान्य होते ही स्कूल खोलेंगे.
यूपी में एक पाली में खुले स्कूल देश के कुछ राज्यों में स्कूलों को खोला जा चुका है. यूपी में भी एक पाली में स्कूल खुले हैं. प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक एक पाली में स्कूल चल रहे हैं.. प्रदेश के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए निर्देश जारी हुए हुए हैं. स्कूल का समय सुबह 10 से 3 बजे तक रखा गया है. अभी तक कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई दो पाली में चल रही थी.
ये भी पढ़ें: