देहरादून: केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड दौरे पर हैं. निशंक ने शनिवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने मोदी सरकार के कृषि कानून पर चल रहे विरोध पर स्थिति साफ करते हुए कहा की कृषि सुधार विधेयक किसानों के हक में है और इसपर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है. निशंक ने कहा की एमएसपी को खत्म नहीं किया गया है. देशभर में एमएसपी की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी साथ ही कई फसलों की एमएसपी और बढ़ा दी है.
बिचौलियों के चंगुल से मुक्त होंगे किसान
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को गुमराह कर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. ये विधेयक किसानों को अपनी फसल के भंडारण, बिक्री और आजादी देगा साथ ही बिचौलियों के चंगुल से किसान मुक्त हो सकेंगे.
राजनीति कर रही है कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा की कांग्रेस राजनीति कर रही है. कृषि सुधार विधेयक मोदी सरकार का ऐहतिहासिक कदम है. कांग्रेस कृषि सुधार विधेयक पर किसानों को बहकाने का काम कर रही है. निशंक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की आज तक कांग्रेस ने किसान हित में कोई फैसला नहीं लिया. किसानों के सुधार को लेकर कांग्रेस के पास एक भी उदाहरण नहीं है.
यह भी पढ़ें: