Roorkee News: सांसद निशंक दरबार में मामला सुलझने से बीजेपी ने ली राहत की सांस, 14 पार्षदों ने लिया ये फैसला
देहारादून में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कई घंटे मेयर और पार्षदों से बातचीत की और उसके बाद पार्षदों ने अब अपना इस्तीफा वापस ले लिया है
![Roorkee News: सांसद निशंक दरबार में मामला सुलझने से बीजेपी ने ली राहत की सांस, 14 पार्षदों ने लिया ये फैसला Ramesh Pokhriyal Nishank solve resignation 14 councilors BJP Municipal Corporation Roorkee ANN Roorkee News: सांसद निशंक दरबार में मामला सुलझने से बीजेपी ने ली राहत की सांस, 14 पार्षदों ने लिया ये फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/f13086c6bfb7a5d9f32d30b05ba4c894_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Roorkee News: रुड़की में 10 जनवरी को हुए नगर निगम के बीजेपी के 14 पार्षदों के सामूहिक इस्तीफे का मामला हरिद्वार सांसद निशंक के दरबार में जाकर सुलझा लिया गया हैं. पार्षदो ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को बीजेपी की सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा भेजा था लेकिन मंगलवार देर रात देहारादून में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कई घंटे मेयर और पार्षदों से बातचीत की और उसके बाद पार्षदों ने अब अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, जिससे बीजेपी ने रुड़की विधानसभा में बड़ी राहत की सांस ली.
बीजेपी मजबूती से लड़ेगी चुनाव-मेयर
विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ सकता था. वहीं मेयर गौरव गोयल का कहना हैं कि पार्षदों की नाराजगी सांसद से वार्ता के बाद दूर हो गयी है और अब आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी. वहीं पार्षदों का कहना है कि वार्डों मे विकास कार्यो में तेजी के आश्वासन पर और जनता के हित के मद्देनजर इस्तीफा वापस लिए हैं और अब कोई नाराजगी बीजेपी से नहीं हैं. फिलहाल ये देखने वाली बात होगी. अगली बोर्ड बैठक में पार्षदों का व्यवहार कैसा रहता है ये नगर निगम की आगामी बैठक में पता चल पाएगा. बता दें कि राज्य में अगले महीने ही विधानसभा का चुनाव होना है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. ऐसे में पार्षदों का इस्तीफा वापस लेना बीजेपी के लिए अच्छी खबर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)