Ramgopal Yadav News: संसद में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने स्मार्ट फोन और इंस्टाग्राम को लेकर बड़ी बात कह दी है. इस दौरान उन्होंने युवा पीढ़ी के भविष्य को लेकर भी बात कही है. उन्होंने कहा कि आज के दौरन बहुत सारी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बेटे ने बाप को मार दिया और पति ने पत्नी का मर्डर कर दिया. कहीं न कहीं स्मार्ट फोन और इंस्टाग्राम इसका जिम्मेदार है. क्योंकि आज के बच्चे घर वालों से कम फोन में ज्यादा डूबे रहते हैं.
संसद में रामगोपाल यादव ने कहा, ''अंग्रेजी छठवें क्लास से पढ़ाई जाती है और जब छात्र थोड़ा सा अंग्रेजी सीख लेता था तो टीचर एक बात रटवाता था उनको कि यदि धन खो गया तो कुछ भी नहीं खोया, यदि स्वास्थ्य खो गया तो कुछ खो गया, यदि चरित्र खो गया तो सब कुछ खो गया.''
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने क्या कहा?
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, ''मुझे चिंता भी है और अफसोस भी है कि हम धीरे-धीर ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि कुछ चैनल्स भी और कुछ उसमें चलने वाले प्रोग्राम निरंतर असभ्यता (vulgarity) और हिंसा (violence ) को समाज में बढ़ावा दे रहे हैं. स्पेशली मैं नाम लेना चाहूंगा इंस्टाग्राम और रील. देश के बड़े पैमाने पर युवा और नई पीढ़ी एक अनुमान के अनुसार से लगभग तीन घंटा बर्बाद करते हैं सीरियल को को भद्दे और अश्लील किस्म के प्रचार और प्रसार को देखने के लिए.
आए दिन हम अखबार में पढ़ते हैं कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, शादी हुई और लड़के ने लड़की का मर्डर कर दिया. कहीं लड़की लड़के का सारा समान चोरा कर चली गई. ऐसी रोज़ घटनाएं होता हैं. हमारे समय में ऐसे परिवार रहे जहां दिन मेंएक बार सारे परिवार के लोग माँ, बाप, बेटा, बेटी, बहन, भाई और बच्चे सभी बैठ लेते थे, लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं होता क्योंकि अब तो सभी फ़ोन में उलझे रहते हैं.
सपा सांसद ने कहा कि इसलिए जो दोस्ती, भाई, रिश्ते के संबंध हैं उसमें भी अब धी-धीरे कमी आने लगी है. निरंतर हम लोगों को सूचनाएं मिलती रहती है, समाचार पत्रों के द्वारा, टीवी के जरिए किकहां बेटे ने बाप को मार दिया, क्योंकि वो जो बाप बेटे में प्रेम होना चाहिए वो अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रहा है. जो आपस में बैठकर रोज़ अपनी बातें किया करते थे, साथ खानाखाते थे, अब ऐसा कुछ भी नहीं है. क्योंकि सभी लोग आजकल फोन में लगे होते हैं.
सपा नेता ने कहा कि ये जो ऑनलाइन एजुकेशन शुरू हो गया है. इस स्मार्ट फोन ने बच्चों तक सारी गंदी चीजें पहुँचा दी. नतीजा ये हुआ है कि न्यूडिटी और हिस्सा आज के दौर में बढ़ते चली जा रहीहै. ऐसे में सभ्यता खत्म हो जाएगी. इसका मुख्य कारण फोन और और इंस्टाग्राम है.''
ये भी पढ़ें: 'मालिक नहीं, भाई कहिए…', रामचेत मोची ने राहुल गांधी को भेजे जूते, नेता प्रतिपक्ष हुए भावुक