Watch: पीएम पद के लिए अखिलेश यादव क्यों नहीं दावेदार? रामगोपाल बोले- दावेदारी करने पर भी कुछ नहीं...
Opposition Parties Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या समाजवादी पार्टी भी अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने की दावेदारी की जाएगी. इस पर सपा नेता रामगोपाल यादव की बयान आया है
Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में आज विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन हैं. इस बैठक में गठबंधन की आगे की रणनीति तय की जानी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि पीएम मोदी के सामने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा. इंडिया गठबंधन के दलों में से अब तक 6 लोगों के नाम आगे आ चुके हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की है, लेकिन बड़े नेताओं ने इस पर चुप्पी साध रखी है. इस बीच सपा सांसद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है.
इंडिया गठबंधन में अब तक 28 दल एकसाथ आ चुके हैं. जिसमें से दलों की ओर से अपने नेताओं के नाम को भी आगे बढ़ाया गया है. वहीं जब इस मामले पर एबीपी न्यूज ने सपा नेता रामगोपाल यादव से बात की. सपा नेता से जब ये पूछा गया कि तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने नेताओं के नाम की दावेदारी कर रही है, लेकिन यूपी इतना बड़ा राज्य है. आपकी पार्टी की ओर से कोई दावेदारी नहीं की गई है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दावेदारी करना क्या जरूरी है. उन्होंने कहा कि कई बार दावेदारी नहीं करते तब भी चीज़ मिल जाती है और कई बार मांगने पर भी कुछ नहीं मिलता.
मायावती को लेकर कही ये बात
राम गोपाल यादव से जब इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा के एजेंडे को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की एक ही एजेंडा है कि एक सीट पर बीजेपी के खिलाफ एक ही उम्मीदवार लड़े. मायावती ने एलान किया है कि वो न एनडीए और न ही इंडिया गठबंधन के मिलकर चुनाव लड़ेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि "बसपा का यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से सिर्फ एक विधायक जीता था. उन्होंने कहा कि अब बसपा की देश की राजनीति में कोई प्रासंगिकता नहीं रह गई है.