लखनऊ (शैलेश अरोड़ा). दशकों के लंबे इंतजार के बाद वह घडी आ गई है, जब अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण शुरु हो जाएगा. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. इस आयोजन को लेकर एक तरफ जहां अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है तो दूसरी तरफ इस दिन रामलला जिस पोशाक को पहनेंगे, उसे भी तैयार किया जा रहा है. इस खास मौके पर रामलला के लिए बहुत खास वस्त्र तैयार किये जा रहे हैं. भूमिपूजन के दिन रामलला हरे रंग के विशेष वस्त्रों में नजर आएंगे.
मखमली वस्त्रों पर लगाए जा रहे नवरत्न और गोटा
वस्त्र तैयार करने वाले दर्जी भगवत प्रसाद ने बताया कि भव्य आयोजन के दिन रामलला हरे रंग के ऐसे वस्त्रों में नज़र आएंगे जिसमे उन्हें देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा. रामलला बहुत ही कोमल हैं इसीलिए चारों भाइयों के लिए मखमली कपड़े के वस्त्र बनाये जा रहे हैं. ऐसे ही वस्त्र में हनुमान जी भी नज़र आएंगे. इन वस्त्रों पर विशेष गोटा लगाने के साथ ही नवरत्न भी जड़े होंगे. इन पर कढ़ाई भी होगी. इसी कपड़े से रामलला का बिछौना और पर्दा भी तैयार किया जा रहा है. वस्त्र तैयार करने का काम 4 दिन से चल रहा है और एक अगस्त तक ये वस्त्र तैयार कर लिए जाएंगे.
भक्तों के दर्शन के लिए अलग रखे जा सकते हैं बाद में ये खास वस्त्र
भगवत प्रसाद के छोटे भाई शंकरलाल ने बताया कि संभव है इस दिन रामलला को जो वस्त्र पहनाए जाएंगे उनको बाद में भक्तों के दर्शन के लिए अलग रखा जाएगा. ऐसा इसलिए क्यों कि वो ऐतिहासिक दिन और पल होगा. सालों से जिस राम मंदिर का सबको इंतज़ार है, उसका भूमिपूजन होगा. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गयी है.
छह अगस्त के लिए भगवा पीले वस्त्र भी हो रहे तैयार
भव्य आयोजन के अगले दिन यानी 6 अगस्त को रामलला जो वस्त्र पहनेंगे वो भी तैयार किये जा रहे हैं. आयोजन के अगले दिन रामलला को भगवे पीले रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे. इन वस्त्रों पर भी कढ़ाई, गोटा से काम किया जा रहा है. अगले दिन गुरुवार होने के चलते इस रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे.
4 पीढ़ियों से सिर्फ रामलला के वस्त्र बना रहा है ये परिवार.
इन वस्त्रों को तैयार करने का काम कर रहे भगवत प्रसाद और उनके छोटे भाई शंकर लाल के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी इसमे लगे हैं. ये बाबू लाल टेलर का परिवार है. वही परिवार जो पिछली चार पीढ़ियों से रामलला के लिए पोशाक बनाने का काम करता है. भगवत और शंकरलाल कहते हैं कि चार पीढ़ियों से सिर्फ रामलला, ठाकुर जी और संतो के लिए ही वस्त्र बना रहे हैं. इसके अलावा कोई काम कभी सीखा भी नहीं. मशीन चलानी आती है लेकिन अपने कपड़े दूसरों से सिलवाते हैं. यह परिवार भी राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साहित है.
ये भी पढ़ें.
अनूठी मान्यता है सोमेश्वर महादेव की, भोलेनाथ भक्तों को बीमारियों से मुक्त रखने का देते हैं आशीर्वाद