Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या नगरी प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए सज रही है और सभी रामभक्तों को अपने आराध्य के आने का बेसब्री से इंतजार है. हर कोई राम के काज में जुटा हुआ है, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे. इस बीच राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने लोगों 22 जनवरी को लेकर बड़ी अपील की है.
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रभु श्रीराम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए सभी देशवासी अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें. जिस प्रकार सूर्य के प्रकाश से अंधकार भाग जाता है उसी प्रकार यदि देशवासियों ने अपने घर में दीपक जलाया तो सारा देश प्रकाशित हो जाएगा और नई ऊर्जा मिलेगी.
पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने अयोध्या दौरे पर कहा, 'आज अयोध्या में विकास की भव्यता दिख रही है, कुछ दिन बाद विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है. 22 जनवरी का ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हमारे जीवन में आने वाला है. प्रभु श्रीराम की नगरी से 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का प्रयास ना करें, इसकी जगह जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान हों, तो सभी लोग दीपावली मनाएं और अपने-अपने घरों में श्रीरामज्योति जलाएं.'
उन्होंने अपील की कि जब हमने साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करना होगा. सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से अयोध्या आने में जल्दबाजी ना दिखाएं क्योंकि अब यहां श्रीराम का मंदिर अनंतकाल तक रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाया कि इस पवित्र धाम के विकास में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: New Year 2024: नए साल के जश्न पर नोएडा पुलिस की नजर, पार्टी करने से पहले जान लें ये नियम