Firozabad News: 22 जनवरी दिन सोमवार देश भर में राम नाम की धूम थी रामलाल अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे थे तो इसी दौरान शुभ मुहूर्त में फिरोजाबाद जनपद में भी 70 से अधिक प्रसन्नताओं के प्रसव हुए किसी ने अपने बच्चों का नाम राम रखा और बेटी पैदा हुई तो उसका नाम सीता रख दिया.
शहर के उर्दू नगर की रहने वाली फरजाना ने भी सरोजिनी नायडू जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया मौका था रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का तो यह मुस्लिम परिवार भी अपने को राम नाम से दूर न रख सका सोमवार को जन्मे बच्चे का नाम इस परिवार ने राम रहीम रख दिया.
बेटे का नाम रखा राम रहीम
उर्दू नगर की रहने वाली फरजाना के पति आले नवी ने बताया कि इससे पहले उनकी दो संतान हैं उनकी पत्नी फरजाना ने आज बेटे को जन्म दिया है और देशभर में रामलाल के आगमन की खुशी है भला इस खुशी से वह क्यों अछूते रहे दो बेटियों के बाद हुए इस बेटे का नाम शुभ घड़ी में राम रहीम रखा है . जिला अस्पताल के महिला चिकित्सालय में भर्ती फरजाना ने सुबह 7:00 बजे सामान्य प्रसाद के जरिए बेटे को जन्म दिया था इस पर उसकी सास उस्मानों ने खुशी जाहिर करी और परिवार के फैसले के बाद इस बच्चे का नाम भगवान राम के आगमन की खुशी में राम रहीम रखा गया . फरजाना का पति आले नवी पेशेवर तौर पर चूड़ी मजदूरी का काम करते हैं . और कहते हैं कि जब हमारी संस्कृति में सुबह उठकर चलते फिरते लोगों से राम-राम होती है तो हमें राम से परहेज कैसा राम सबके हैं, और आज राम यहां पधारे हैं तो हमने भी बच्चे का नाम राम रहीम रखा है.
70 से अधिक प्रसव एक दिन में
रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जिला अस्पताल में 70 से अधिक प्रसव हुए. वहीं मीणा ने भी अस्पताल में सुबह 6:30 बजे बच्चों को जन्म दिया यह उनकी दूसरी संतान है उन्होंने बच्चे का नाम राम रखा है . आसफाबाद की रहने वाली शिवानी नाम की महिला ने ऑपरेशन के जरिए बेटी को जन्म दिया है उन्होंने अपनी बेटी का नाम सीता रखा है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़े लोग, आस्था के सैलाब के आगे प्रशासन फेल, हांथ-पांव फूले