Ram Mandir Opening: राम जन्मभूमि ट्रस्ट की आज महत्वपूर्ण बैठक, रामलला की मूर्ति को लेकर होगा फैसला, जानें- एजेंडा
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में आज राम जन्मभूमि ट्रस्ट की अहम बैठक होने जा रही है, इस बैठक में रामलला की मूर्ति पर फैसला होगा, इसके अलावा इसमें मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पर भी चर्चा होगी.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस बीच आज श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में ट्रस्ट से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों को बुलाया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में रामलला की मूर्ति पर फैसला होगा. इसके अलावा भी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ये अहम बैठक आज अयोध्या में ट्रस्ट के दफ़्तर में ही होगी. बैठक में भगवान रामलला की मूर्ति से लेकर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों, पूजन विधि और मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा बैठक में 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा होगी. हालांकि इसके अगले ही दिन यानी 29 दिसंबर को ट्रस्ट की एक और महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें ये तय होगा कि रामलला की कौन सी मूर्ति गर्भगृह में लगाई जाएगी.
रामलला की तीन मूर्तियां बनाई गईं
राम मंदिर में भगवान रामलला की अलग-अलग पत्थरों से तीन मूर्तियां बनाई गई है, जो लगभग बनकर पूरी तरह से तैयार हैं. ट्रस्ट इन मूर्तियों में से ही किसी एक प्रतिमा का चयन करेगा, जिसमें भगवान राम की पांच वर्ष की छवि कैसी होनी चाहिए इसे लेकर फैसला किया जाएगा. ट्रस्ट का कहना है कि भगवान जिस रूप को स्वीकार करेंगे उसी प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में विराजित किया जाएगा.
राम मंदिर के उद्घाटन की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. मकर संक्रांति के बाद मंदिर परिसर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी जो प्राण प्रतिष्ठा तक चलती रहेगी. इस समारोह के लिए 4000 संतों समेत देश के तमाम वीवीआईपी मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा तमाम राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है.
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले लगातार सीएम योगी अयोध्या का दौरा कर रहे हैं और ख़ुद समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. 30 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान वो अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
UP Politics: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, नेताजी के बनाए मंच ने किया किनारा, सपा की सियासत के हुए अलग