Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. सपा प्रमुख ने कहा है कि भगवान से बड़े मुख्यमंत्री नहीं हो सकते हैं. भगवान जिसे बुलाएंगे, वो अपने आप चला जाएगा. यह भी तय नहीं है कि भगवान कब किसे बुला ले. भगवान श्री राम का कार्यक्रम है और भाजपा लिस्ट बना रही है कि कौन कौन जाएगा.


लोकसभा चुनाव से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि नये साल में बदलाव दिखेगा. 24 बदलाव का साल है. 14 में आये थे, 24 में जाएंगे. इंडिया अलायंस में संयोजक पद को लेकर जारी बहस पर भी अखिलेश यादव ने टिप्पणी की. बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन तय करेगा कि कौन क्या ज़िम्मेदारी उठायेगा. यह तय है कि सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 


 


अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला


इससे पहले सोमवार को नए साल के पहले दिन अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है. जनता को सावधान करना है कि जब लोकतंत्र और संविधान ही नहीं रहेगा तो फिर वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा. पीडीए पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को न्याय नहीं मिलेगा.


सपा कार्यकर्ताओं से किया ये आह्वान


उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो रहा है. बीजेपी आउटसोर्सिंग से संविदा भर्ती करके आरक्षण को पूरी तरह से समाप्त कर रही है. सपा कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की साजिशों को घर-घर, जन-जन तक पहुंचाना है ताकि जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर सके.


Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या की सुरक्षा से न हो समझौता, अतिक्रमण करने वालों पर हो कार्रवाई, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश