Ramlala Pran Pratishtha Wishes: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसे लेकर हर राम भक्त बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं का 500 साल का इंतजार ख़त्म होगा. ऐसे में देश में बड़े स्तर पर इसे उत्सव की तरह मनाने की तैयारी की गई है. इस एतिहासिक अवसर पर रामभक्त एक दूसरे को अभी से शुभकामनाएं दे रहे हैं. 


अगर आप भी अपने प्रियजनों को भगवान राम के आगमन की ख़ुशी में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप यहां से मदद ले सकते हैं. 


राम मंदिर के उद्घाटन की शुभकामनाएं भेजें


1- बनता है हर काम राम तुम्हारे चरणों में, करते है बारम्बार प्रणाम तुम्हारे चरणों में !! 
अयोध्या राम मंदिर की शुभकामनाएं!


2- श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणाम नवकंज लोचन, कंज मुख कर कंज, पद कंजारुणम। 
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!


3- "भगवान के घर का उद्घाटन है, आशीर्वादों की बौछार हो, राम मंदिर का आगाज है।"


4- "धरती पर बसे राम, मंदिर में बसे राम, आत्मा में बसे राम, हर दिल में बसे राम।"


5- कौन है जिसका काज तुमने संवारा नहीं, कौन है जिसको तुमने दिया सहारा नहीं. 
तुम्हारे आसरे पर ही जिन्दा हूँ मैं हे राम, सब तो है की तुम बिन मेरा गुजरा नहीं !!


6- चप्पा चप्पा भर जायेगा, श्री राम जी के दीवानो से
सारा देश गूंज उठेगा, जय श्री राम के जयकारो से !!


7- सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में श्री राम आ रहे है !!
सभी को राम मंदिर की बधाई!


8- मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, 
राम सिया राम.. सिया राम..जय जय राम!
 
9- श्रीराम के मंदिर में बसी है शांति, भक्ति भरी है वहाँ की कहानी। 
मंदिर की ऊँचाइयों से छू गया आसमान, भक्ति भरा है हर दिल, हर इंसान। 
राम मंदिर की शुभकामनाएं!


10- ये दिल, ये धड़कन, ये मन, सब राम के हवाले 
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन, सब राम जी ही संभाले !!