Ayodhya News Today: अयोध्या स्थित राम मंदिर रामलला की मूर्ति स्थापना एक साल पूरे होने वाले हैं, इस अवसर पर अयोध्या में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हालांकि इस बार यह कार्यक्रम 22 जनवरी (जिस दिन रामलला के विग्रह को मंदिर में स्थापित किया गया) को नहीं होंगे.
इसकी वजह यह है कि भारतीय काल गणना या पंचांग के मुताबिक, 22 जनवरी 2024 को पौष शुक्ल द्वादशी की तारीख को हुआ था और साल 2025 में यह तारीख 22 जनवरी को नहीं बल्कि 11 जनवरी को पड़ेगी. ऐसे में सभी भव्य और दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन 22 जनवरी की जगह 11 जनवरी को किए जाएंगे.
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का पहला साल पूरा होने पर भारतीय काल गणना के अनुसार मनाया जाएगा. साल 2025 में पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को है, इस दिन को "प्रतिष्ठा द्वादशी" कहा जाएगा. इस अवसर पर चार स्थानों पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
पहला कार्यक्रम
मंदिर परिसर के यज्ञ मण्डप में शुक्ल यजुर्वेद मध्यन्दनी शाखा के 40 अध्यायों के 1975 मंत्रो से अग्नि देवता को आहुति दी जाएगी. इस दौरान 11 वैदिक मंत्रोच्चारण किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 8 से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
इसके साथ ही श्री राम मंत्र का जाप यज्ञ भी इसी दौरान दो सत्रों में होगा. इस दौरान 6 लाख मंत्रों का जाप किया जाएगा. इसके अलावा राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, आदित्य हृदय स्तोत्र, अथर्वशीर्ष आदि का पाठन भी होगा.
दूसरा कार्यक्रम
मंदिर के भूतल पर आयोजित किया जाएगा. इसके तहत दक्षिणी दिशा के प्रार्थना मंडप में रोजाना दोपहर 3 से 5 बजे तक भगवान को राग सेवा प्रस्तुत की जाएगी. मंदिर की कोली में रोजाना शाम 6 से 9 बजे तक रामलला के सामने बधाई गान प्रस्तुत होंगे.
तीसरा कार्यक्रम
यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर आयोजित किया जाएगा. यहां तीन दिवसीय संगीतमय मानस का पाठ होगा.
चौथा कार्यक्रम
अंगद टीला के मैदान में रोजाना दोपहर 2 से 3:30 बजे तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 3:30 से 5 बजे तक मानस पर प्रवचन होंगे. इस कथा और प्रवचन के साथ ही रोजाना शाम 5:30 से 7:30 बजे तक अलग- अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. 11 जनवरी पौष शुक्ल द्वादशी को सुबह से ही राम लला के भोजन प्रसाद का वितरण शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने की प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा, 25 दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश