Ram Mandir Inauguration: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में सोनिया गांधी को न्योते पर VHP की पहली प्रतिक्रिया, बताया किसने दिया निमंत्रण?
Ayodhya Ram Mandir: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर का न्योता दिए जाने पर विश्व हिन्दू परिषद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की तैयारियों के बीच समारोह में शामिल होने को लेकर सियासत गरमा गई है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha) के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताों को न्योता दिया गया है. इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) का नाम हैं.
न्योता मिलने के बाद भी कांग्रेस की तरफ से अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि तीनों नेता रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं. इस बीच विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण देने पर आलोक कुमार ने कहा कि जो भी समारोह में आएगा उन्हें सम्मान के साथ स्थान दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया इन नेताओं को निमंत्रण देने के लिए कौन गया था.
सोनिया गांधी को निमंत्रण देने पर क्या बोली VHP
विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता अधीर रंजन को इसलिए तो निमंत्रण दिया ही गया था कि वो लोग भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आएं. "खड़गे जी के पास तो मैं स्वयं ही गया था, अधीर रंजन चौधरी के पास भी विश्व हिन्दू परिषद और ट्रस्ट के लोग गए थे. नृपेंद्र जी (श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा) ने भी सोनिया गांधी जी के पास जाकर उन्हें निमंत्रण दिया है. हमने विपक्ष के नेता को जब निमंत्रण दिया है तो प्रधानमंत्री जी को निमंत्रण देने पर क्या आपत्ति हो सकती है. "
आलोक कुमार ने आगे कहा, "अगर राजनीति होती तो हम विपक्ष के नेता को न्योता क्यों देते. हमने कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष होने के नाते सोनिया गांधी जी को निमंत्रण दिया है. अगर राजनीति करनी होती तो उन्हें क्यों देते और मैंने ये बार-बार कहा है कि अगर वो आएंगे तो हम सम्मान से उनको स्थान देंगे उनका स्वागत करेंगे. हमने बाक़ी प्रमुख दलों के अध्यक्षों को भी बुलाया है. ये कार्यक्रम पूरे देश का सबका स्वागत है."
UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी नए साल की बधाई, जानें- बीजेपी और कांग्रेस के लिए क्या कहा?