लखनऊ. बसंत पंचमी के मौके पर अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के लिए खास पोशाक तैयार की गई है. रामलला के लिए खादी के वस्त्र बनाए गए हैं. राज्य के खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने इस पोशाक को मिलकर तैयार किया है. फैशन डिजायनर मनीष त्रिपाठी ने इसे सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपा है.


बता दें कि मनीष त्रिपाठी ने इस पोशाक को खुद डिजायन किया है. पीले और लाल रंग के कपड़े से तैयार की गई रामलला की पोशाक बेहद सुंदर लग रही है.





सीएम योगी से मुलाकात के बाद मनीष त्रिपाठी ने कहा, "रामलला के लिए वस्त्र तैयार करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैंने इसे सीएम को सौंप दिया है. इसे बसंत पंचमी पर रामलला को भेंट किया जाएगा. यह खादी से बना है. हम लोगों में खादी के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहते थे."


ये भी पढ़ें:


सीएम योगी की मौजूदगी में संपन्न हुआ हुआ 2754 बेटियों का सामूहिक विवाह, दिया आशीर्वाद

बसंत पंचमी: ब्रज में आज से शुरू हुआ 50 दिनों तक चलने वाला होली महोत्सव, जानें पूजा का समय