Ram Lalla Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज के दिन उत्सव मनाने की तैयारी की गई है. इसी क्रम में धर्म नगरी काशी में भी महीनों से ही प्राण प्रतिष्ठा आयोजन से संबंधित अनेक तैयारी को पूर्ण किया जा रहा है. दीपोत्सव, भव्य झांकियां, रामचरितमानस, सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन के साथ लोग अपने आयोजन को प्रभु राम के चरणों में समर्पित कर रहे हैं. इस दौरान जो श्रद्धालु अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके भारी संख्या में काशी पहुंचने का अनुमान है.
भगवान शंकर का सबसे बड़ा दरबार माने जाने वाले काशी विश्वनाथ धाम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर अनेक अनुष्ठान और आयोजन निर्धारित किए गए हैं. आयोजन की तैयारी 21 जनवरी को ही धाम के साज सजावट के साथ शुरू कर दी गई थी. इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम में सुंदरकांड का पाठ, डमरू वादन शंखनाद व राम नाम संकीर्तन भजन का भी आयोजन किया जा रहा है.
काशी विश्वनाथ धाम में दीपोत्सव की तैयारी
प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज काशी विश्वनाथ धाम में दीपोत्सव मनाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ आज विश्व प्रसिद्ध बनारस की गंगा आरती भी प्रभु राम को समर्पित होगी. जिसमें महाआरती का आयोजन करते हुए 7 अर्चक के बजाय 9 अर्चक आरती को संपन्न कराएंगे. इसके अलावा गंगा आरती में भी 2 मिनट का राम नाम संकीर्तन किया जाएगा.
प्रमुख धार्मिक स्थलों के अलावा शहर के अलग-अलग मंदिर व चौराहों पर लोगों द्वारा सुंदरकांड रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है. इसके अलावा लाइट झालरों से भी अपने क्षेत्र को सजाकर अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के प्रति अपना समर्पण भाव दर्शाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोगों ने आज के दिन अनेक तैयारी भी की है. भव्य झांकियां के साथ-साथ प्रसाद वितरण व अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मूलभूत वस्तुओं का दान देने का भी निर्णय किया है. इसी कड़ी में गंगा के नाविक समाज ने निर्धारित 12:00 के बाद से शाम तक गंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक मुफ्त नौका विहार कराने का एलान किया हैं.
सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम
वाराणसी के घाट से लेकर स्टेशन तक एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक वाराणसी पुलिस कमिश्नरी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अयोध्या धाम में न पहुंचने वाले श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में काशी में लगातार बीते घंटे से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी भी देखी गई है. वही वाराणसी के संवेदनशील व प्रमुख धार्मिक स्थलों की ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने के लिए भी पुलिस प्रशासन ने हिदायत दी है.